कोरिया

नगरीय निकायों के विकास के लिए कृत संकल्पित है राज्य सरकार-डॉ. जायसवाल
30-Sep-2021 4:57 PM
नगरीय निकायों के विकास के लिए कृत संकल्पित है राज्य सरकार-डॉ. जायसवाल

23 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 30 सितंबर।
मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल, निगम सभापति गायत्री बिरहा व एमआईसी, पार्षद व एल्डरमैन की उपस्थिति में सरगुजा विकास प्राधिकरण मद एवं 14वें वित्त आयोग से 24.50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। 

सर्वप्रथम गोदरीपारा आजादनगर सुलोचना स्कूल व बाउंड्रीवाल व सांस्कृतिक मंच 5.00 लाख, वार्ड क्रमांक 20 टीना दफाई छोटाबाजार में सामुदायिक भवन 10.00 लाख, इसी प्रकार 14वें वित्त आयोग से वार्ड 3 पोंडी में आरसीसी नाला लागत 8.41 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। 

इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नगरीय निकायों के पूर्ण रूप से विकास के लिए कृत संकल्पित है तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया की मंशा अनुरूप विकास कार्यो के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमण काल में विकास कार्य बंद होने की स्थिति में है, वहीं छत्तीसगढ़ में हम लगातार कार्य कर रहे है। 

महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि गढ़बो नवा चिरमिरी की अवधारणा के अनुसार लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। 
इस दौरान नगरनिगम के एमआईसी ओम प्रकाश कश्यप, रज्जाक खान, सोहन खटीक, संदीप सोनवानी, एल्डरमैन शिवराम प्रधान, पार्षद सन्नी चौहथा, मुकेश, सुनील, समीर गौड़, प्रताप चौहान, रामदेव मिंज, अजय बघेल, निर्मला बंजारे, गायत्री रावल, पूर्व पार्षद साबिर खान, युवा नेता राजेन्द्र गुप्ता,व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ शहर की आमजन मानस मौजूद रहे सभी ने इन सौगातों को बधाई के साथ आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news