धमतरी

कबाड़ से जुगाड़ में प्रदर्शित सहायक शिक्षण सामग्रियों का दैनिक कक्षा शिक्षण में उपयोग करें शिक्षक-बीईओ
30-Sep-2021 5:50 PM
 कबाड़ से जुगाड़ में प्रदर्शित सहायक शिक्षण सामग्रियों का दैनिक कक्षा शिक्षण में उपयोग करें शिक्षक-बीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 30 सितंबर। नगरी विकासखंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पी.एल.सी.) सदस्यों द्वारा विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.सी.प्रशिक्षण हॉल नगरी में राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा नगरी विकासखंड के द्वारा आयोजित किया गया।

टी.एल.एम प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ व्ही.पी.चंद्रा प्राचार्य डाईट तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। टी.एल.एम प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर में विषय आधारित गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन विषय पर विभिन्न शैक्षणिक मॉडल तैयार कर शून्य निवेश नवाचार को बढ़ावा देते हुए न्यूनतम लागत पर विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम) निर्माण कर प्रदर्शित किया गया।

प्रदर्शनी में स्थानीय मान, परिमेय संख्या, ओपोजिट वर्ड, किचन गार्डन, डिजिटल बोर्ड, उत्सर्जन तंत्र, ज्वालामुखी, गिनती, ज्यामिति बोर्ड, विभाज्यता, शब्द निर्माण, पादप-जंतु कोशिका, श्वसन तंत्र, आदि का मॉडल तैयार कर प्रदर्शन किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड स्तरीय टी.एल.एम प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का निरीक्षण कर प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्रदर्शित किये गए सहायक शिक्षण सामाग्री टी.एल.एम मॉडल का अवलोकन कर मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत निर्मित किये सहायक शिक्षण सामाग्री टी.एल.एम मॉडल का अपने विद्यालयों में दैनिक शिक्षण कार्यों में उपयोग करने के निर्देश दिए। टी.एल.एम प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में आदिवासी विकासखंड नगरी के 46 प्राथमिक व 27 माध्यमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

टी.एल.एम प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के निर्णायकगण  सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी धु्रव, कंजन सिंह धु्रव प्राध्यापक डाईट नगरी, पी.एस.राय प्राध्यापक डाईट नगरी, नरेन्द्र देवांगन सहा.प्राध्यापक डाईट नगरी,जोहन राम नेताम व्याख्याता डाईट नगरी, डामिन साहू व्याख्याता उ.मा.वि.देवपुर थे। निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें प्राथमिक विभाग से प्राथमिक शाला मुकुंदपुर प्रथम स्थान, प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी द्वितीय स्थान एवं प्राथमिक शाला कन्या आश्रम घोटगांव तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक विभाग से माध्यमिक शाला बटनहर्रा प्रथम स्थान, माध्यमिक शाला बोकराबेड़ा द्वितीय स्थान व माध्यमिक शाला बरबांधा को तृतीय स्थान प्राप्त हुए।

विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी धु्रव एवं बी.आर.सी. बी.एम साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयकों सहित कार्यालयीन कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया। विकाखंड स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में नगरी विकास खंड के प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएं,अधिकारी कर्मचारी कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news