बालोद

शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन, कार्यों को किया याद
30-Sep-2021 6:05 PM
शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन, कार्यों को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 सितंबर।
मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी की 30वीं शहादत दिवस पर उनके शहीद स्मारक वार्ड 14 दल्ली राजहरा में जाकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने बताया कि शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी के द्वारा मजदूर, किसान व गरीबों को उनके हक व अधिकार दिलाने हेतु अनेकों जन आंदोलन किये और आंदोलन करने के कारण उन्हें सैकड़ों बार गिरफ्तार भी किया गया। कामरेड नियोगी जी हमेशा लोगों की भलाई के लिए लड़ते रहे और न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते अपने जान की कुर्बानी भी दी कामरेड नियोगी के द्वारा बताये गए विचारधारा-संघर्ष और निर्माण पर चलकर लोगों की सेवा करना ही कामरेड नियोगी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी को शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति गहरा लगाव था, गरीब मजदूरों के बच्चों को पढऩे के लिए हेमंत प्राथमिक पाठशाला का निर्माण करवाया, जहां पर मजदूर के बच्चे पढ़ाई करते थे तथा किसान, मजदूर व गरीबों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर महंगे इलाज नहीं करवा पाने की पीड़ा को समझते हुए नियोगी ने शहीद अस्पताल- दल्ली राजहरा का निर्माण करवाया जहां पर पूरे भारत में सबसे सस्ते दर में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाया तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उन्होंने अनेकों जन-जागरूकता अभियान चलाकर वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। शहीद नियोगी आज भी लोगों के दिल में जिंदा है, उनके द्वारा किए गए कार्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है, उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव द्वारा शहीद कामरेड  शंकर गुहा नियोगी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला प्रवक्ता- अमित बाम्बेश्वर, जिला कार्यकारिणी सदस्य- जय प्रकाश बघेल, उमेश पाल व फ्रेंड्स युवा विकास समिति के सचिव- भूषण यादव, हरीश साहू, राजू महतो, सुनील यादव, देवेंद्र नेताम आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी  शंकर साहू (जिलाध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक ने दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news