धमतरी

आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान-बलजीत छाबड़ा
30-Sep-2021 6:08 PM
आयुष्मान भारत योजना गरीबों के  लिए वरदान-बलजीत छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 सितंबर।
पूर्व पार्षद व मंडल मंत्री बलजीत छाबड़ा ने नगर वासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 5,00,000 रू तक की इलाज कराए जाने वाले कार्ड आयुष्मान भारत कार्ड का आगामी 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं अत: सभी नगर वासियों से इसका पूरा पूरा लाभ उठाते हुए कार्ड बनवाने की अपील की है। 

छाबड़ा ने कहा कि कई ऐसे परिवार जो गंभीर बीमारियों के चलते हैं अपनी जीवन भर की जमा पूंजी को इलाज करवाने में लगा देते हैं और उसके बाद आर्थिक तंगी का मी उनको सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को समस्या को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीपीएल परिवारों को 500000 रू तक मुफ्त इलाज की सुविधा दिया जा रहा है जिसके लिए अगले 2 दिनों अर्थात 30 सितंबर तक हर हाल में पंजीयन कराना है। 

इस कार्ड की एक अच्छी बात यह है कि हर साल 500000 रू तक का इलाज मुक्त किया जाएगा इसमें आपातकाल में मरीजों को गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल निजी अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज और एम्स तक मे मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी नगर में एक भी परिवार इस योजना से वंचित ना हो इसके लिए नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा भरसक प्रयास भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news