जशपुर

अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाने की तैयारियां पूरी
30-Sep-2021 8:09 PM
 अग्रसेन जयंती महोत्सव  मनाने की तैयारियां पूरी

अग्रवाल नवयुवक समिति ने बनाई कार्यक्रमों की रूपरेखा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 सितंबर।
भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का 49वां जयंती समारोह 1  से 7 अक्टूबर तक स्थानीय अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए अग्रवाल सभा, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला मंडल द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 
अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया कि इस वर्ष कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनमें कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। 
अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 54 से भी ज्यादा प्रतियोगिता बच्चों, महिलाओं, युवाओं  एवं बुजुर्गों के कार्यक्रम रखे गए हैं। इस वर्ष खासकर तारक मेहता का पात्र बनो प्रतियोगिता, सेल्समैन ऑफ द ईयर प्रतियोगिता के अलावा मीठा बनाओ, रंग भरो, हनुमान बनो, कान्हा की मटकी सजाओ, गली क्रिकेट, मंडला आर्ट ,स्लो साइकिल, गायन प्रतियोगिता, अग्र डांसिंग चैंपियन, निशाना लगाओ प्रतियोगिता सहित दर्जनों प्रतियोगिताएं बच्चों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के लोगों को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। विगत दिनों अग्रसेन जयंती के लिए अग्र पत्रिका का विमोचन अग्रवाल सभा द्वारा किया गया था। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि युवाओं की टीम द्वारा हर साल कड़ी मेहनत करते हुए समाज के प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया जाता है। अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम सात दिवस तक अविरल धूमधाम से मनाए जाते हैं। इस वर्ष भी अग्र मैराथान  का आयोजन किया गया है। अग्र मैराथन प्रतियोगिता से परे सभी अग्र बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की गई है ताकि समाज की एकता प्रदर्शित की जा सके।
अग्रसेन जयंती संपन्न कराने के लिए के लिए अग्रवाल नवयुवक समिति के सचिव मयंक अग्रवाल, हर्षित मित्तल, वीर सिंहल,  निहार गर्ग, अक्षत अग्रवाल, आर्यन मितल सहित श्याम सिंहल की टीम जुटी हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news