सूरजपुर

चलित थाना, एसपी ने जरूरतमंदों को बांटी हेलमेट
30-Sep-2021 8:16 PM
 चलित थाना, एसपी ने जरूरतमंदों को बांटी हेलमेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 30 सितंबर। आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने एवं जिले के सभी गांवों में पुलिस की सक्रिय और प्रभावी उपस्थिति एवं सूचना तंत्र को प्रभावी ढंग से विकसित करने के उद्देश्य से पुलिस हर थाना व चौकी क्षेत्र में नियमित रूप से चलित थाना आयोजन कर रही है। करंजी पुलिस के द्वारा आयोजित धरतीपारा चलित थाना में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता भी उपस्थित रहीं।

पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिनमें कई का मौके पर ही निराकरण किया गया। चलित थाना में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि अवैध गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराएं,  ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को शिकायत-समस्या के जल्द निराकरण के लिए सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर महिला-बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण हिम्मत कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, समस्या के निराकरण के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान के बारे में बताया। ग्रामीणों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाईश देकर यातायात नियमों की जानकारी से औरों को अवगत कराने कहा। ग्रामीणों को बताया गया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए विश्रामपुर में लाईफ लाईन एक्सप्रेस आ रहा है जो 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक बिश्रामपुर में रूककर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगा, जिसका लाभ लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। चलित थाना के दौरान कई जरूरतमंद लोगों को पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट वितरण किया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएस महिलाने, नगर पुलिस अधीक्षक जेपी भारतेंदु, चौकी करंजी संजय गोस्वामी, रागिनी प्रजापति, संतलाल प्रजापति, अनूप जायसवाल, अनिल प्रजापति, रमेश गुप्ता, भोला मानिकपुरी, पारस प्रजापति बबलू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news