जान्जगीर-चाम्पा

मिरौनी बैराज से मछली पालन कर ग्रामीण होंगे सशक्त
01-Oct-2021 4:50 PM
मिरौनी बैराज से मछली पालन  कर ग्रामीण होंगे सशक्त

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से लाभान्वित होंगे ग्रामीण मछुआरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 1 अक्टूबर।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत जांजगीर के मिरौनी बैराज विकासखंड मालखरौदा में 3.34 लाख मत्स्य बीज संचयन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर जांजगीर चाम्पा के प्रतिनिधि के रूप में  रेना जमील एसडीएम सक्ती विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान जहां मत्स्य विभाग द्वारा टेंट लगाकर योजना के संबंध में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी देने आसपास के ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।

वही इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमील ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी  प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से आप जुडक़र इसका लाभ ले सकते हैं और आप अपना आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। 

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि यहां मछुआरा समिति है कि नहीं और अगर नहीं है तो इसका गठन कर इस योजना का लाभ ग्रामीण जन ले उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न स्थानों पर एनिकट का निर्माण किया गया है जहां प्राकृतिक रूप से मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा नहीं मिल पाता इसी कारण प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मछली के बीज मंगवा कर मत्स्य बीज का संचयन मिरौनी बैराज जैसे संसाधनों का उपयोग आप लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है एस डी एम रेना जमील ने आगे कहा कि आप सभी बारीकी से इस योजना को समझने और इस योजना के संचालन में किसी भी तरह की त्रुटि ना हो इसलिए इस योजना से संबंधित सभी जानकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से आप ले ले उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस योजना के सफल संचालन के लिए मेरे द्वारा हमेशा आप लोगों को सहयोग किया जाएगा। 

इस अवसर पर संचालनालय प्रतिनिधि मनोज पैकरा उप संचालक प्रशिक्षण संस्थान रायपुर, समर सिंह कवर सहायक संचालक मछलीपालन जांजगीर चाम्पा,  नकुल प्रसाद ओगरे सहायक मत्स्य अधिकारी चरोदा, विजय कुमार मत्स्य निरीक्षक सक्ति, जिला पंचायत सदस्य बंजारे , ग्राम मिरौनी के सरपंच धरमलाल चंद्रा तथा ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन अधिक संख्या की उपस्थिति में मत्स्य बीज संचयन किया गया।

प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत ग्रामीणों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मिरौनी के मिरौनी बैराज पहुंची अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील ने ग्रामीणों एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मछली बीज संचयन की पूरी कार्यवाही को जहां देखा एवं समझा वही उन्होंने स्वयं इस प्रक्रिया में भाग लेकर ग्रामीणों को इस योजना से जोडऩे प्रयास किया।

ग्राम पंचायत मिरौनी के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ग्राम पंचायत मिरौनी पहुंच मार्ग की दयनीय हालत से रूबरू कराया वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लंबे समय से इस सडक़ मार्ग को बनाने की बातें कही जा रही है, लेकिन इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है इस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकालने संबंधी आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news