दन्तेवाड़ा

भारी मशीनों को 9 लाख का मुआवजा, नक्सलियों ने लगाई थी आग
02-Oct-2021 9:31 AM
भारी मशीनों को 9 लाख का मुआवजा, नक्सलियों ने लगाई थी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को जीविकोपार्जन के साधन की क्षति जैसे-ट्रेक्टर, जीप, ट्रक, रोड रोलर, बड़े वाहनों के मालिकों के 3 वारिसों को 9 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है।

 जिसके तहत् मेसर्स पी.एम.आर इन्फ्रासट्रक्चर प्राई. लि. किरन्दुल ठाकुर मानसियन लेन सोमाजीगुड़ा, हैदराबाद, वाहन क्रमांक सी.जी. 18/एन. 5798, वाहन क्रमांक सी.जी.18/एन. 2898, मेसर्स पी.एम.आर. इन्फ्रासट्रक्चर प्राइ. लि. किरन्दुल ठाकुर मानसियन लेन सोमाजीगुड़ा, हैदराबाद के वाहन क्रमांक 1 नग जे.सी.बी. एक्सट्रा के पूर्ण क्षति हेतु 3-3 लाख रूपये के मान से कुल 9 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news