दन्तेवाड़ा

डामरीकरण किए माह भर भी नहीं हुए और उखडऩे लगी सडक़
02-Oct-2021 9:32 AM
डामरीकरण किए माह भर भी नहीं हुए और उखडऩे लगी सडक़

भाजपा नेता ने उठाये सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 अक्टूबर। नगर में मुख्य मार्ग पर बन रही गौरवपथ निर्माण पर भाजपा जिला महामंत्री व बचेली पालिका के पूर्व अध्यक्ष पिंटू राम उईके ने सवाल उठाते हुए सरकार और विभाग पर आरोप लगाये हैं।

 पत्रकारों से चर्चा पर पिंटू राम ने नगर के कछुए की गति से बन रहे गौरवपथ पर सवाल उठाये हुए सरकार व लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो किमी की सडक़ को बनते करीब 4 साल पूरे हो गये हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही सडक़ पर डामरीकरण किए एक माह नहीं हुए और जगह-जगह पर गड्ढे हो गये हंै। इसी गढ्ढे पर बरसात का पानी भर रहा है, लोगों के साथ दुर्घटना हो रही है।

 पिंटूराम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बेहद धीमी गति से चल रहे इस कार्य को न कोई देखने वाला है और न ही कोई अधिकारी निगराती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा इस मार्ग से बचेली किरंदुल का दौरा करती रहती हैं, तो इस पर गुणवत्ताहीन गौरवपथ के निर्माण पर उनकी नजर नहीं जाती है? क्षेत्रीय विधायक के इस तरह अनदेखी करने से, ऐसे में कैसे होगा नगर का विकास? करोड़ों रूपये की लागत से बन रहे इस कार्य में विभाग का रवैया सही नहीं है। विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जो कि दुभाग्र्यजनक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news