कोरिया

राशि मिलने के बाद भी मकान निर्माण शुरू नहीं, कार्रवाई की चेतावनी
02-Oct-2021 4:40 PM
राशि मिलने के बाद भी मकान निर्माण शुरू नहीं, कार्रवाई की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 2अक्टूबर।
नगरीय क्षेत्र शिवपुर चरचा में एक हितग्राही को आवास आबंटन होने एवं इसके लिए प्रथम किश्त जारी होने के बाद भी समय सीमा में आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया और अनावश्यक विलंब किया गया जिसके कारण महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में बाधा पहुंच रही है जिसे लेकर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के उप अभियंता ने हितग्राही को 20 सितंबर को आदेश जारी कर जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुर चरचा अंतर्गत हितग्राही मीरा पति प्रेमलाल द्वारा आवेदन करने पर मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत आवास स्वीकृत किय गया था और इसके लिए नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा द्वारा हितग्राही को आवास निर्माण कराने के लिए 30 दिसंबर 2019 को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त 56 हजार 5 सौ रूपये जारी किया गया। इसके बाद भी उक्त हितग्राही द्वारा अपना आवास निर्माण कार्य नही कराया गया। विभाग के सर्वेयर द्वारा सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद नपा शिवपुर चरचा के उप अभियंता ने हितग्राही को 13 अगस्त 2021 को आदेश जारी कर इस मामले में अवगत कराते हुए कहा कि आपके द्वारा आवास पूर्ण करने में लापरवाही की जा रही है जो कि महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में विलंब हो रहा है एवं बाधा पहुॅच रही है। जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news