कोरिया

खाड़ा जलाशय की मरम्मत शुरू
02-Oct-2021 4:42 PM
खाड़ा जलाशय की मरम्मत शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 2 अक्टूबर।
कोरिया जिला मुख्यालय के निकट ग्राम खाडा में एक वर्ष पूर्व फूटे खाड़ा जलाशय का मरम्मत कार्य की संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने पूजा अर्चना कर नए सिरे से शुरूआत की। इस अवसर पर ग्राम खाड़ा के साथ आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण और जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

गुरूवार को बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने खाड़ा जलाशय के मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते वर्ष यह बांध टूटा था जिससे मुझे बड़ा दुख हुआ था, अब खुशी की बात यह है कि जिला प्रशासन ने इसके लिए राशि स्वीकृत की और अब काम शुरू हो गया है। 3 से 4 माह में यह बांध का टूटा हिस्सा जुड़ जाएगा। आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसस पूर्व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने पहल पर नवदपदस्थ कार्यपालन अभियंता एसके दुबे द्वारा खाडा जलाशय का प्राक्कलन तैयार कर राज्य शासन के साथ कलेक्टर कोरिया को सौपा था, कलेक्टर श्याम धावड़े ने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर डीएमएफ के तहत राशि स्वीकृत की, वहीं जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने मनरेगा से मजदूरी के कार्य करने की अनुमति दी। 

उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व जिला मुख्यालय बैकुठपुर से कुछ ही दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 किनारे स्थित खाड़ा जलाशय फूट गया था जिससे कि बांध के तटीय क्षेत्र में दर्जनों किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था जिसके बाद क्षेत्र के प्रभावित किसानों के द्वारा मुआवजे की मांग की गयी और विभाग ने कई किसानों को मुआवजा भी वितरित किया था। 

ग्रामीणों का आरोप था कि बांध में दरार होने की सूचना समय से पहले जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी थी लेकिन समय रहते विभागीय अधिकारी मरम्म्त कराने की दिशा में ध्यान नही दिये और लगागतार कई दिनों की बारिश के बाद बांध में पानी भराव ज्यादा हुआ तो बांध एकाएक सुबह के समय फूट गया। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के साथ एसडीओ और उपयंत्री को तत्काल निलंबन के आदेश जारी कर दिये और बांध फूटने के मामले में जांच के भी आदेश दिये गये थे। इस वर्ष अब जाकर बांध का मरम्मत कार्य संसदीय सचिव की पहल पर इसका मरम्मत कार्य शुरू हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news