धमतरी

बरगद का पेड़ स्कूल भवन पर गिरा
02-Oct-2021 4:50 PM
बरगद का पेड़ स्कूल भवन पर गिरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 अक्टूबर।
कल शाम हवा तूफान व तेज बारिश के चलते बरगद का पेड़ विद्यालय भवन पर गिर गया। 
पंचायत नगरी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी के पास का एक बहुत ही पुराना बरगद पेड़ विद्यालय की ओर लगातार झुक रहा था।  अतिवृष्टि व हवा तूफान के कारण गिर सकने की संदेह व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधान पाठक दीपनारायण दुबे, एल्डरमेन नरेश छेदैहा एवं वार्ड के पार्षद अश्वनी निषाद ने संयुक्त हस्ताक्षर से मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत नगरी को 30 सितम्बर को आवेदन प्रस्तुत किया था। 

नगरी में 1 अक्टूबर की संध्या हवा तूफान व तेज बारिश के चलते उक्त पुराना बरगद का पेड़ अंतत: लगभग 7 बजे के आसपास विद्यालय भवन में गिर ही गया। विद्यालय के कार्यालय का छज्जा टूट गया है। इसे आंशिक क्षति के रुप में देखा जा सकता है। निरीक्षण के बाद ही नुकसान का सही आंकड़ा ज्ञात होगा। यदि यह घटना दिन में होती तो इसका रुप अप्रिय निश्चित होता। पेड़ को काटकर विद्यालय से अलग करना भी आसान नजर नहीं आ रहा है। जान माल की घटना नहीं होना सबसे बड़ी राहत वाली बात है।। इसके गिरने से आवागमन, विद्युत व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति बंद है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news