जशपुर

गांधी जयंती पर निकाली जागरूकता रैली
02-Oct-2021 5:54 PM
गांधी जयंती पर निकाली जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 2 सितंबर। 
गांधी जयंती पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत आज गांधी जयंती एवं अंतरारष्ट्रीय अंहिसा दिवस  के अवसर पर  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में इंदिरा गांधी शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव की छात्राओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर तालुका विधिक सेवा समिति पत्थलगांव के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन  सरस्वती वंदना तथा अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रारंभ की गई।
छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद छात्राओं एवं विद्यालयीन स्टाफ द्वारा गुलदस्ता भेंट कर न्यायधीश एवं अधिवक्ताओं स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में न्यायाधीश द्वारा छात्राओं को संबोधित कर उनके अधिकार के बारे में बताई गई तथा जागरूक रहने को कहा गया। 

कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता के आर प्रधान, विनिता तिग्गा, कृतिकिरण बेक, ममता पटेल, बबीता डनसेना व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्राएं शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता लिलाम्बर यादव के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन गुलाब राम भगत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता  मोहन यादव,  आरपी होता, आनंद सिन्हा, मोहन यादव, सहित व्यवहार न्यायालय के समस्त कर्मचारिंयो की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news