जशपुर

जगत जननी की आराधना की तैयारियां चरम पर
03-Oct-2021 6:50 PM
 जगत जननी की आराधना की तैयारियां चरम पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 3 अक्टूबर। माता जगत जननी के आराधना की तैयारियों के लिए पूरे नगर में तैयारियां आयोजक समितियों द्वारा चरम पर है।

माता की आराधना के लिए अंबिकापुर रोड दुर्गा समिति, गणेश  दुर्गा समिति, मांतू दुर्गा समिति, मंडी प्रांगण समिति, रायगढ़ रोड दुर्गा समिति, साधु राम दुर्गा समिति, सहित बाजार पारा दुर्गा समिति द्वारा तैयारियां को अंतिम रूप देने के लिए समिति के कार्यकर्ता एवं पंडाल बनाने वाले  कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं।

बाजार पारा दुर्गा समिति के प्रमोद सिंहल उर्फ कालू ने बताया कि माता के आराधना के लिए माता की मूर्ति का एवं पांडाल के अंदर के डेकोरेशन का कार्य अंतिम चरण पर है। माता की मूर्ति बनाने वाले कारीगर मुन्ना बोज्जे लगातार 30 वर्षों से माता के भव्य मूर्ति को तैयार करते आ रहे हैं जिनके द्वारा माता की मूर्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही बाजार पारा के दुर्गा पंडाल का भी कार्य कोलकाता के कारीगरों द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है । पत्थलगांव में माता की आराधना के लिए जगह जगह दुर्गा का माता विराजित की जाती है माता के भजनों से पूरे 9 दिन नगर में भक्ति मय माहौल निर्मित हो जाता है इस वर्ष सभी समितियों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी कार्य किए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news