कांकेर

हर हाल में अपनी रीति नीति संस्कृति को जीवित रखना है-बसुनाराम
04-Oct-2021 5:08 PM
हर हाल में अपनी रीति नीति संस्कृति  को जीवित रखना है-बसुनाराम

समाज प्रमुखों की उपस्थिति में गायता जोहरनी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भानुप्रतापपुर, 4 अक्टूबर।
गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लाक भानुप्रतापपुर में सामुहिक रूप से गायता जोहरनी का नेंग शनिवार को भव्य कार्यक्रम गोंडवाना भवन भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज जिला अध्यक्ष मानक दरपट्टी  एवं गोड़वाना समाज समन्वय समिति ब्लाक अध्यक्ष हरिचंद कावड़े, जनपद अध्यक्ष बृजबति मरकाम, उपाध्यक्ष सुनाराम तेता सहित समाज प्रमुखों के संग संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानक दरपट्टी ने कहा कि क्षेत्र के गायता, परगन मांझी, पेन पुजारी, सामाजिक पदाधिकारीयों का स्वागत ल्रया-लयोरों द्वारा शानदार रेलापाटा नृत्य के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक प्रथा अनुसार बुड़हाल पेन की सेवा-अरजी कर किया गया। उसके बाद नार्र गायता, पेन पुजारी, परगन मांझी, नार्र पटेल तथा सामाजिक पदाधिकारियों को नये धान से बने चावल का टीका लगाकर, पवित्र इरूम पुंगार की माला पहनाकर एवं सफेद पटका से पगड़ी पहनाकर जोहार भेंट किया गया।

जनपद उपाध्यक्ष बसुनाराम तेता ने  कहा कि हर हाल में अपनी रीति नीति संस्कृति को जीवित रखना है और इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी महिलाओं की है। व्यवस्था में 12 बानी बिरादरी का हक, प्रमुख कार्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि कोयतोरिन व्यवस्था में राऊत, कुम्हार, घड़वा, लोहार, ओझा, तेली, कलार, गांडा, पनका, पारदी, पनारा और गोंड का अलग-अलग अधिकार और कर्तव्य है। पेन सेवा पद्धति और गायता जोहरनी क्या है इस पर बताया गया।
हरिचंद कावड़े के द्वारा उपस्थित सगाजनों को गायता जोहरनी का बधाई देते हुए सभी के सुख समृद्धि की कामना करते हुए भविष्य में भी अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने को कहा।

जनपद अध्यक्ष बृजबति मरकाम के द्वारा आसुलखार में गोड़वाना भवन के लिए आहता निर्माण एवं देवगुड़ी कार्य की घोषणा किया गया।
इस अवसर पर राधेलाल मंडावी, आसुलखार, देवराज उयके, सोनेकन्हार, सुलोचना हिड़ामी, फरसकोट, सुशील कोमरा, केवटी, सुरजोबाई दुग्गा, परवी, लिलेशवरी दुग्गा, पेवारी,  जयबती मंडावी, रविशंकर मंडावी, बृजलाल उयके, अमर नुरेटी, गोकुल नेताम अशोक हिड़ामी , कपूर दुग्गा,नरेशदेव नरेटी, मानसाय दर्रो, राधेलाल आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news