राजनांदगांव

शिक्षा गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रयास के लिए संकल्प
05-Oct-2021 5:00 PM
शिक्षा गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रयास के लिए संकल्प

ब्लॉक के तीन दर्जन हाईस्कूल व हायर सेंकेंण्डरी प्राचार्यों की कार्यशाला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 5 अक्टूबर।
ब्लॉक मुख्यालय में विकासखंड के 36 हाईस्कूल व हायर सेंकेंण्डरी प्राचार्यों की कार्यशाला हुई, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियो व नोडल अधिकारियो ने शिक्षा गुणवत्ता के लिए सकारात्मक प्रयास पर चर्चाएं की और इसे विभिन्न प्रयोगों व उपायों के माध्यम से विद्यार्थियों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना शुरू किया। 

कार्यशाला में प्राचार्यों व स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि गुजरा हुआ डेढ़ वर्ष कोरोना महाामरी के कारण स्कूल शिक्षा विभाग व विद्यार्थियों के लिए एक कठिन दौर रहा। महामारी में लाकडाउन के चलते स्कूल बंद, विद्यार्थियों की आनलाईन कक्षाएं व आनलाईन परीक्षाएं तथा जनरल प्रमोशन से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में गिरावट आई है एवं विभाग को आपेक्षित परिणाम नहीं मिले। 

 प्राचार्यों व शिक्षा अधिकारियों ने माना कि महामारी के दौरान आनलाईन कक्षाओं व मोहल्ला क्लास के माध्यम से अध्ययन अध्यापन व्यवस्था बनाने का प्रयास जरूर हुआ, लेकिन यह प्रयास अपेक्षाकृत परिणाम नहीं दे पाया। कार्यशाला में प्राचार्यों ने अब शिक्षा गुणवत्ता में सकारात्मक प्रयास के लिए संकल्प लिया। 

कार्यशाला में जिला सहायक परियोजना अधिकारी शिवकुमार पंाडे ने पढ़ई तुंहर दुवार 2.0 के निर्देशों के क्रियान्वयन, हस्तलिखित पुस्तिका, प्रोजेक्ट निर्माण, विज्ञान प्रयोग सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्यों के प्रश्नों का जवाब दिया। 
 बीईओ एस.के.धीवर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी कार्यों व निर्देशों का ईमानदारी से पालन करने का सुझाव दिया। कार्यशाला में एबीईओ रूपेष तिवारी, बीआरसी मोज मरकाम, पी.एल.साहू सहित ब्लाक के सभी हाईस्कूल व उमाषा के प्राचार्यगण शामिल हुए।  
पढई तंहर दुवार 2.0 को सफल बनाने के लिए जिला नोडल अधिकारी सिंघाभेडी उमाशा के प्राचार्य आर.बी.सिंह ने प्राचार्यों को शिक्षा गुणवत्ता पर सकारातमक प्रयास करने के लिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news