रायपुर

लखीमपुर खीरी घटना, विरोध जारी
05-Oct-2021 5:45 PM
लखीमपुर खीरी घटना, विरोध जारी

रायपुर, 5 अक्टूबर। लखीमपुर-खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को भाजपा नेता के पुत्र की गाड़ी रौंदते हुए निकल गई थी। इस घटना पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है। देशभर में कांग्रेस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

 रायपुर के नगर घड़ी चौक पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों रायपुर ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने  कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो घटना हुई है, वह अक्षम्य है। लोकतांत्रिक ढंग से सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी से रौंद कर मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। देश में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस हर परिस्थिति में मोदी सरकार की तानाशाही व गलत नीतियों का विरोध करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news