रायपुर

महिलाओं के शराब विरोधी मोर्चा का असर, दो कोचिए सपड़ाए, जेल गए
05-Oct-2021 5:47 PM
  महिलाओं के शराब विरोधी मोर्चा का असर, दो कोचिए सपड़ाए, जेल गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अक्टूबर। अवैध शराब बिक्री से त्रस्त ग्राम मुनगी के महिलाओं द्वारा खोले गये मोर्चे का असर दिखने लगा है। ग्रामीणों की बैठक बुला ग्रामीण व्यवस्था के तहत लिप्त तत्वो पर शिकंजा कसने की महिलाओं की मांग को अभी ग्रामवासी पूरी कर भी नहीं पाये हैं कि इस मोर्चे की जानकारी मिलते ही नवपदस्थ थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा के निर्देश पर सक्रिय मंदिरहसौद थाना अमला ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में शराब ले जाते इस ग्राम के 2 शराब कोचियों को रास्ते में ही धर दबोचा । अदालती आदेश पर इन दोनो कोचियों को आगामी 18 अक्टूबर तक के लिये न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया गया ।

ज्ञातव्य हो कि ग्राम में अवैध शराब बिक्री के चलते महिलाओं को हो रही परेशानी व  नौनिहालों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुये  यहां के महिलाओं ने शराब विरोधी मोर्चा खोल दिया है। मु_ी भर महिलाओं द्वारा रैली निकाल इसकी शुरुआत करने के बाद बीते 22 सितंबर को इनके द्वारा आहूत बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों सहित पधारे चंदखुरी जोन के कांग्रेस प्रभारी रामचंद्र वर्मा, नगपुरा सोसायटी के अध्यक्ष गजेन्द्र वर्मा , मंदिरहसौद भाजपा मंडल अध्यक्ष व क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता वर्मा के प्रतिनिधि कृष्णा वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य चमन वर्मा तथा क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा आदि ने इस अभियान के लिये महिलाओं को बधाई देते हुये सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया था।

 बैठक में निकट भविष्य में  ग्रामीणों की बैठक आहूत कर ग्रामीण व्यवस्था के? तहत लिप्त तत्वो पर शिकंजा कसने व 28 सितंबर को महिलाओं की एक रैली पुन: निकालने का निर्णय लिया गया था।

नियत तिथि पर महिलाओं की रैली निकली जिसमें अपेक्षाकृत अधिक संख्या में महिलाओं के हिस्सेदारी निबाहने के साथ-साथ नौनिहालों ने भी शिरकत की जिसमें उत्साहवर्धन हेतु सरपंच जीवन धृतलहरे व  उपसरपंच अशोक वर्मा आदि भी शामिल हुए पर निर्णयानुसार ग्रामीणों की बैठक आज तक नहीं हो पायी है जिसके चलते शराब कोचियों में अपेक्षाकृत दबाव नहीं बन पाया है और महिलाये ग्रामीण बैठक व उसके निर्णय का इन्तजार कर रही हैं।

इधर इस बीच मुनगी में अवैध शराब बिकने व महिलाओं के मोर्चे की जानकारी मिलते ही नवपदस्थ थाना प्रभारी के निर्देश पर सक्रिय हुए आरक्षक अश्वनी चंद्रवंशी, राकेश साहू, उमेश गायकवाड़ व जफर अहमद की टीम ने बीते रविवार की शाम मोनेट इस्पात संयंत्र के पास मोटरसाइकिल सी जी 4 सी एस 8048 में 30 पौव्वा शराब ले जाते ग्राम के एक किराना दूकानदार 36 वर्षीय बिशेसर भतपहरी व उसके सहयोगी 33 वर्षीय अमरदास कोसले को 30पौव्वा शराब के साथ रंगेहाथ धर दबोचा।

 शराब की मात्रा 5 लिटर से अधिक होने के कारण इन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के गैरजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया । न्यायालयीन ड्यूटी करने वाले आरक्षक जे बिसेन ने बीते कल सोमवार को  इन दोनों आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग पंकज आलोक तिर्की के न्यायालय में पेश किया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news