सूरजपुर

लाइफ लाइन एक्सप्रेस में उपचार के लिए उमड़ी भीड़
05-Oct-2021 5:51 PM
लाइफ लाइन एक्सप्रेस में उपचार के लिए उमड़ी भीड़

27 सितंबर से अब तक 700 से अधिक नेत्र मरीजों का ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 5 अक्टूबर।
नगर में चल रहे चलते-फिरते अस्पताल लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में नि:शुल्क उपचार हेतु जिले के दूरस्थ क्षेत्रों समेत संभाग भर से मरीजों की भारी भीड़ पहुंच रही है। सोमवार को राममनोहर लोहिया अस्पताल से यहां पहुंची कान रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने कान के जटिल रोगों से ग्रसित मरीजों के कान की सर्जरी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। सोमवार से प्रारंभ कान की सर्जरी के पहले दिन 15 मरीजों का सफल आपरेशन किया गया। सात अक्टूबर तक कान की सर्जरी करने का क्रम जारी रहेगा। इंपेक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित संभाग भर से शिविर में पहुंचे नेत्र मरीजों के आंख का सफल आपरेशन कर कृत्रिम लैंस का प्रत्यारोपण किया जा चुका है। मरीजों की अधिकता के कारण मंगलवार को शिविर स्थल पर पंजीयन का कार्य स्थगित रखा गया है।
लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में 27 सितंबर से अब तक सात सौ से अधिक नेत्र मरीजों का आपरेशन किया जा चुका है। सोमवार से कान के रोग से ग्रसित 696 मरीजों का पंजीयन किया गया। सात अक्टूबर तक देश की राजधानी दिल्ली से आई पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा कान की सर्जरी वाले मरीजों का आपरेशन किया जाएगा। वही कान के मरीजों को मशीन का वितरण करने का कार्य मुंबई एवं गुजरात से आडियोमेट्रिस्ट की तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को विभिन्न रोगों के 1845 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें कान रोग के अलावा डायबिटीज के 582, हाइपरटेंशन के 565, मिर्गी के एक तथा आंख के एक मरीज का पंजीयन किया गया।

ये चिकित्सक कर रहे कान की सर्जरी-
इंपेक्ट इंडिया फाउंडेशन के मेडिकल आफिसर डा. गणेश सानप ने बताया कि कान की सर्जरी का कार्य राम मनोहर लोहिया हास्पिटल दिल्ली के नामी-गिरामी पांच चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य दूरस्थ अंचलों के जरूरतमंद मरीजों के जटिल रोगों का निश्शुल्क उपचार कर उनके जीवन मे खुशहाली लाना है। उन्होंने बताया कि राम मनोहर अस्पताल दिल्ली के कान रोग विशेषज्ञ डा. संजय कुमार समेत डा. मृगांक शेखर, डा. सचिन गोयल, डा. अजीत कुशवाहा एवं डा. ऋषभ वर्मा मरीजों के कान की सर्जरी का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा मुंबई एवं गुजरात से आए अडियोमेट्रिस्ट विजय, अश्विन द्वारा आवश्यकतानुसार कान के मरीजों को दो दिन में चार सौ से अधिक हियरिंग एड मशीन का निश्शुल्क मशीन का वितरण किया गया है।

सेवा परमो धर्म: कहावत को चरितार्थ कर रहे सामाजिक संस्था वी द पीपुल समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के वालिंटियर्स लाइफ लाइन ट्रेन में दिन रात मरीजों का सेवा भाव से सहयोग कर रहे हैं। इस सेवा भावी कार्य मे एनएसएस, स्काउट, गाइड के साथी भी सहयोग दे रहे हैं। पंजीयन उपरांत मरीजों का चेकअप के लिए ले जाने से लेकर ब्लड, शुगर की जांच कराने के बाद मरीजों को डाक्टर के पास ले जाने जैसे कार्य ट्रस्ट के सदस्य कर रहे है। रिजर्व पुरुष वार्ड में सहयोग कार्य मे खेलसाय, संगीता सिंह, रिजल्ट वार्ड में अनीता भारती, विद्या सिंह, सोनम की टीम सक्रिय है। वहीं महिला वार्ड में सहयोग के लिए पुष्पा पैकरा, अनासपति, लीलावती, ओपीडी में जांच के लिए डाली कुजूर, पूजा, चंदन, करुणा कुजूर, दिव्या, वैष्णव, भूपेंद्र, गायत्री राजवाड़े, ग्रीन रूम एवं एम्बुलेंस में सहयोग के लिए कलेश्वर राजवाड़े, बिन्नी चांदनी, अपरेशन से पूर्व वार्ड में सरिता पैकरा, रिंकी यादव, चांदनी खुमरिया, आपरेशन के पश्चात मरीजों के फालोअप के लिए वर्षा मानिकपुरी, नागेंद्र, विक्की, ब्रिकेश, रात में वार्ड के मरीजों के सहयोग हेतु भीम राजवाडे, अशोक कुमार, वारिस अंसारी, मुकेश, जयप्रकाश, उपेंद्र कुमार राजवाड़े की टीम सेवा दे रही है। इसी क्रम में वी एम कालेज आफ नसिर्ग में मनोज, रुपेश, नित्यानंद, सुखदेव, मनीष, मुकुल पाठक, यशवंती सिंह, मोहनी, यशोदा, आरती, तुलसी लगातार सेवा दे रहे हैं। 

इसी प्रकार पार्वती इंंस्टीट्यूट आफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय मदनपुर सिलफिली के 30 बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लाइफ लाइन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर में सेवा देने का कार्य किया जा रहा हैं।

उरांव समाज ने चावल एवं दाल का किया सहयोग-
शिविर में इलाज के लिए उमड़ रही भीड़ को भोजन व नाश्ता प्रदाय करने के लिए विभिन्न संगठन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उरांव समाज विश्रामपुर एवं सूरजपुर द्वारा सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए चावल 30 कट्टी और दाल 60 किलो जिला प्रशासन को सुपुर्द किया है। 

इस अवसर पर समाज के जुनस एक्का, सुधीर कुजूर, नरेश तिर्की, जेम्स कुजूर, ज्योतिष एक्का, राजेश कुजूर, एम बेग, कमिल बेग, अनुरंजन टोपो, प्रदीप केरकेट्टा, राकेश तिर्की, महावीर पन्ना, नोबर्ट तिर्की एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने सहयोग एवं उदारता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news