कोरिया

शहर के चौड़ीकरण को लेकर हुई मांग तेज
05-Oct-2021 5:53 PM
शहर के चौड़ीकरण को लेकर हुई मांग तेज

अभी नहीं तो कभी नहीं-सोशल मीडिया पर जारी है मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 5 अक्टूबर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के चौडीकरण को लेकर शहरवासियों को बड़ी उम्मीदें है कि शायद इस बार शहर के चौड़ीकरण की राह में कोई बाधा नहीं आएगी, लोगों की उम्मीदें इस लिए भी बढ गयी है, क्योंकि वर्षो बाद जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्याम धावड़े, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जैसे अधिकारियों की बेहद सक्रिय टीम पदस्थ है। यही कारण है कि लगातार आए दिन युवा से लेकर हर वर्ग शहर के चौड़ीकरण का ज्ञापन सौप रहे है। आज भी काफी संख्या में युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। वहीं सूत्र बताते है कि प्रशासन भी सिर्फ बारिश बंद होने का इंतजार कर रहा है।

कोरोना संक्रमण के फैलाव के पूर्व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की पहल पर शहर से गुजरने वाली एनएच 43 के चौडीकरण को लेकर सडक के नाप जोख की प्रक्रिया शुरू हुई थी, तत्कालिन कलेक्टर डोमन सिंह ने व्यापारियों से चर्चा भी की थी, उसके बाद उनका स्थानांतरण हो गया, उसके बाद आए तत्कालिन कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने पूरे एक वर्ष इस ओर ध्यान ही नहीं दिया, यहां तक जर्जर हो चुकी एनएच 43 को लेकर भी उन्होने किसी भी तरह के कदम नहीं उठाए। वहीं जून में पदस्थ हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने इस ओर कदम बढाए है, जिससे लग रहा है कि इस बार सडक़ और शहर के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन कोई ना कोई कदम जरूर उठाएगा। इससे पूर्व शहर का बायपास मार्ग पूरा कर लिया गया और आज बायपास मार्ग से आवागमन शुरू हो गया है लेकिन शहर से गुजरने वाली एनएच 43 का चौडीकरण का कार्य अब तक शुरू हो सका है।

अभी नहीं तो कभी नहीं - जारी है मुहिम
शहर के चौड़ीकरण को लेकर सोशल मीडिया में शहर का चौड़ीकरण अभी नहीं तो कभी नही नाम की मुहिम जारी है इस मुहिम में सैकडों की संख्या में लोग जुड़ कर शहर के चौड़ीकरण की मांग कर रहे है। फेसबुक हो या व्हाट्सअप ग्रुप हर कही इस मुहिम की पोस्ट का आसानी से देखा जा सकता है। एक एक पोस्ट पर काफी संख्या में लोग इस मुहिम में शामिल होकर चौड़ीकरण किए जाने की मांग कर रहे है। शहरी क्षेत्र से गुजरी एनएच 43 के चौडीकरण होगा या नहीं होगा इस बात को लेकर चर्चा गर्म है।

चौड़ीकरण करने से मिलेगी राहत
शहर के बीच से बचने एनएच 43 के चौडीकरण का कार्य जल्द पूरा कराये जाने की मांग की जा रही है। जिसके लिए पूर्व में ही नापजोख की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और सडक़ किनारे पुराने पेडों को काटने व चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों दुकानों को तोडने का कार्य किया जाना है। यह कार्य हो जाता है कि तो शहर के साथ जिले भर से आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आने वाले भविष्य को देखते हुए यह जरूरी है कि अभी शहर चौडीकरण जल्द से जल्द हो।

आये दिन जाम की स्थिति से परेशानी
वर्तमान में शहर के मध्य गुजरे एनएच  43 के चौड़ीकरण नही होने से आवागमन में शहर क्षेत्र में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।  चौड़ीकरण के अभाव में प्रतिदिन शहर क्षेत्र में वाहन चालको को जाम की स्थिति का सामना करना पड रहा है। त्यौहारी सीजन में शहर में भीड उमडऩे के दौरान सबसे ज्यादा जगह जगह जाम की स्थिति निर्मित होती है जिसे लेकर सभी कोई परेशान होता है। यदि चौडीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाता है तो आये दिन शहर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगने वाले जाम की स्थिति नहीं रहेगा और आवागमन सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news