सूरजपुर

स्वदेशी हमारा मूल मंत्र होना चाहिए- संजय
05-Oct-2021 8:39 PM
स्वदेशी हमारा मूल मंत्र होना चाहिए- संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 5 अक्टूबर।
विश्व में हमारी ताकत बढ़ी है इसका हमें अभिमान नहीं, स्वाभिमान है। देश को संबल एवं ताकतवर बनाने के लिए हमें स्वदेशी से बने वस्तुओं की तरफ आगे बढऩा होगा।

यह विचार स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी में संघ के कोरिया विभाग के बौद्धिक प्रमुख संजय भारत ने भारतीय मजदूर संघ के सभाकक्ष में व्यक्त की। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि स्वदेशी हमारा मूल मंत्र होना चाहिए। जिससे हमारी लघु और कुटीर उद्योग गांव और शहरों में मजबूत बने चाइना के द्वारा निर्मित चाइनीज वस्तुओं से हम सभी को तौबा कर लेना चाहिए। मेक इन इंडिया मेक इंडिया के नारे को सशक्त और बुलंद करने का समय चल रहा है। चाइना के सामानों पर व्यापक पैमाने पर हम निर्भर हैं। हमें आत्मनिर्भरता के साथ देश को आगे ले कर जाना होगा।

संभवत: इसी सोच को लेकर राष्ट्र ऋषि श्री ठेंगड़ी ने 22 नवंबर 1996 को स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की थी। स्वदेशी और विदेशी में फर्क कर हर घर-घर तक हमें अलख जगाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के संभाग संयोजक राजकिशोर चौधरी ने कहा की स्वदेशी की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी, अपने बच्चों अपने परिजनों के नाम से इसका प्रारंभ करना होगा। हमारे संस्कार राम, नारायण, श्याम, गीता, सीता लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती का है। लेकिन हम अपने भारतीय परंपरा और संस्कार को भूलते जा रहे हैं। जब हम आचार विचार, व्यवहार और संस्कार से स्वदेशी होंगे तभी हम इस राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। स्वदेशी के लोग मातृभूमि से प्यार करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन जिला महाविद्यालय प्रमुख अंशुमान तिवारी ने किया। इस अवसर पर संघ खंड प्रमुख जोगेश्वर राजवाडे, बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश यादव, दीपेंद्र सिंह चौहान, दीपक दुबे, महेश गुप्ता, दीना नाथ यादव हरिनंदन पासवान, सरोज सिन्हा, जितेंद्र, शुभम मित्तल, जिला सह संयोजक अनुराग बघेल, जिला कोष प्रमुख नारायण राजवाड़े, एवं अन्य प्रमुख संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news