कांकेर

पांच चोरियों में शामिल 3 पकड़ाए, 3 की तलाश जारी
05-Oct-2021 8:59 PM
पांच चोरियों में शामिल 3 पकड़ाए, 3 की तलाश जारी

चोरी का माल ओडिशा में बेची जाती रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 5 अक्टूबर।
कांकेर पुलिस ने अंतरराज्जीय चोर गिरोह को पकडक़र कांकेर व अन्य शहरों में होती रही चोरी का पर्दाफाश किया। शहर के पांच चोरियों में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।  

कांकेर  शहर में विगत कुछ दिनों से हो रही चोरियों में पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में हो रही चोरियों में भीमखोज महासमुंद का गिरोह शामिल हंै। वे स्थानीय ठेलकाबोर्ड निवासी रतन मंडावी जो कि मूल रूप से भीमखोज का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदारों को भीमखोज से बुलाकर शहर में चोरियों की वारदात को अंजाम देता है। सूचना की तस्दीक करने पर आरोपी रतन मंडावी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने 28 मार्च को उदय नगर में 7 मार्च को को आदर्श नगर में और 15 मार्च 2021 को उदय नगर एवं एकता नगर में चोरियों की घटना में मास्टरमाइंड परदेस  और सचिन दोनों निवासी भीमखोज महासमुंद, उमेश निवासी कुकड़ादाह, प्रेम मंडावी उर्फ पामु, निवासी भीमखोज एवं ईशु मंडावी के साथ मिलकर लाखों की नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात की चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी रतन के अनुसार वह दिन में सूने मकान की रेकी किया करता था तथा रात्रि में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

पुलिस द्वारा आरोपी रतन मंडावी, प्रेम मंडावी एवं ईशु मंडावी को गिरफ्तार किया गया है।  आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें 28 मार्च को की गई चोरी में हिस्सदारी में पचास पचास हज़ार रुपए मिला था 7 मार्च को आदर्श नगर में प्रत्येक को पांच हजार रुपया तथा दिनांक 15 मार्च को उदय नगर एवं एकता नगर में चोरियों में दस हज़ार रुपए हिस्से में मिला था। शेष नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात एवं सिक्कों को गिरोह के मास्टरमाइंड परदेश एवं सचिन तथा उमेश ओडिशा में बेचने के नाम पर लेकर चले जाते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि गिरोह के मास्टर माइंड परदेस, सचिन तथा उमेश आरोपी रतन मंडावी निवासी ठेलकबोर्ड कांकेर के घर में महीनों रुका करते थे । वे रात में तीनों अपना पि_ू बैग लेकर निकलते थे और सुबह होने से पूर्व घर वापस आ जाते थे। शहर में हुई अन्य चोरियों में भी मास्टर माइंड परदेस एवं सचिन तथा उमेश शामिल रहे हैं। परदेस निवासी भीमखोज अपने साथ एक काले रंग का पि_ू बैग रखता था जिसमें दरवाजा तोडऩे का उपकरण एडजेस्टर टूल्स ,राड,कटर,रेती, रखता था जिसका प्रयोग सूने मकान के दरवाजों की कुंडियों को तोडऩे में किया करते थे। पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने चोरियों से मिले हिस्से में रकम को खर्च कर देना बताया है । पुलिस द्वारा गिरोह के मास्टरमाइंड आरोपी परदेश, उमेश एवं सचिन की तलाश की जा रही है। जिनकी गिरफ्तारी से चोरी की गई सोने चांदी के जेवरात की बरामदगी होगी एवं अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news