बीजापुर

लखीमपुर खीरी हिंसा, कांग्रेसियों का प्रदर्शन
05-Oct-2021 9:07 PM
लखीमपुर खीरी हिंसा, कांग्रेसियों का प्रदर्शन

 

कलेक्ट्रेट घेराव के बाद सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 अक्टूबर। 
मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया व राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

यहां जिला मुख्यालय में पीसीसी के निर्देश पर आयोजित किये गए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार व उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर किसानों और महिलाओं को अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश के किसानों पर मोदी सरकार जबरन नए कृषि क़ानून लागू कर रही है। जिसका विरोध किसान शांतिपूर्वक कर रहे थे, लेकिन भाजपा के लोगों को किसानों का विरोध बर्दाश्त नहीं हुआ और उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी-खीरी में भाजपा के ही एक मंत्री के बेटे ने शांतिपूर्वक कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चला कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। अब उल्टे हत्यारे को बचाने भाजपा की मोदी और योगी सरकार प्रयास कर रही है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए पीडि़त परिवार से मिलने जाने के दौरान भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वहाँ की सरकार ने जिस तरह से दुव्र्यवहार किया है। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि भाजपा महिलाओं का सम्मान करती ही नहीं है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है।  

ज्ञापन में कांग्रेसियों ने माँग की है कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश की अराजक एवं अलोकतांत्रिक योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

उपस्थित लोगों को जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, छत्तीसगढ़ कृषि कल्याण के सदस्य एवं जि़पं सदस्य बसंत ताटी, जि़ला कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रुक्मणी कर्मा, बप्रस की सदस्य एवं जि़पं सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जि़पं उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जि़पं सदस्य सोमारु कश्यप, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया एवं नपा के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर ने सम्बोधन किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज अवलम ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news