कोरिया

शक्ति की देवी की आराधना 7 से, तैयारियां पूरी
06-Oct-2021 5:13 PM
शक्ति की देवी की आराधना 7 से, तैयारियां पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 6 अक्टूबर।
पितरों की विदाई 6  को होने के बाद 7 अक्टूबर से शक्ति की देवी की आराधना शुरू होगा। इसके बाद पूरे 8 दिनों तक पूरे विधि विधान के साथ शक्ति के देवी की पूजा अर्चना होगी। इसके लिए कई दिनों पूर्व से तैयारियां कर दी गयी है।
 शहर के कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी।  7 अक्टूबर को पूजा पंडालों में विधिपूर्वक मूर्तियों की स्थापना होगी, इसके साथ ही पूजा आराधना का कार्य शुरू कर दिया जायेगा और पूरे नौ दिनों तक माता के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना की जायेगी। इस बार भी कोरोना के चलते जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा।

शहर के कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है जहॉ पर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए पूजा अर्चना होगी। शहर के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी दुर्गोत्सव की तैयारियॉ चल रही थी जहां  7 अक्टूबर को मूर्ति स्थापना की जायेगी। शहर से लगे चरचा कॉलरी खरवत, आदि क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू होगी।

प्रशासन ने जारी की गाईड लाईन  
इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पर्व मनाने के लिए गाईड लाईन जारी कर दी है। जिसके तहत एक निश्चित उंचाई तक ही मूर्तियॉ रहेंगी साथ ही पूजा स्थल पर 50 लोगों से अधिक को प्रवेश नही दी जायेगा जिन्हे प्रवेश दिया जायेगा उनके नाम मोबाईल नम्बर आदि एक रजिस्टर में इंद्राज की जायेगी ताकि किसी को संक्रमण होने की स्थिति में ट्रेसिंग किया जा सके इसके अलावा कई तरह के दिशा निद्रेश जारी किये गये है।

लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत
दुर्गोत्सव के दौरान भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हालांकि कई दिनों के जॉच में अब पहले की तरह पॉजिटीव नही निकल रहे है। इसके बावजूद तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए दुर्गोत्सव के दौरान बढने वाली भीड के मद्देनजर प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। 

इस दौरान सभी लोगों केा कोविड  19 से संबंधित जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। यदि इस दौरान लापरवाही बरती जाती है तो कोरोना संक्रमण को बढाने में मददगार मिल सकती है। यही कारण है कि प्रशासन ने जारी अपने दिशा निर्देश में नियमों का उल्लंघन होने पर संबंधित व्यक्ति के अलावा संबंधित पूजा समितियों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news