कोरिया

ग्रामीणों ने गौ तस्करों को पकड़ पुलिस को सौंपा
06-Oct-2021 5:21 PM
ग्रामीणों ने गौ तस्करों को पकड़ पुलिस को सौंपा

थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 6 अक्टूबर।
कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया में 26 मवेशियों की तस्करी करते एक व्यक्ति व उसके साथियों को पकड़ा गया और इसकी शिकायत सोनहत पुलिस को लिखित में देकर कार्रवाई की मांग की गयी।
इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार जनपद सोनहत के ग्राम पंचायत बेलिया के सरपंच, उप सरपंच, गवाह ओमप्रकाश, सुन्दरलाल पटेल, रमेश तिवारी, राजेश, जगदीश सहित अन्य ने थाना प्रभारी सोनहत को दिये लिखित शिकायत में बताया कि घटना दिवस 4 अक्टूबर की रात्रि में 26 गौ वंशों के साथ कमला प्रसाद व उसके साथियों को पकडकर सोनहत पुलिस को सूचना दी गयी। इसके साथ ही सोनहत पुलिस को लिखित शिकायत भी प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की मांग की गयी।

उल्लेखनीय है कि जिले के कई क्षेत्रों से अवैध तरीके से  मवेशियों की तस्करी पूर्व में बडे स्तर पर होती रही थी अब भी चोरी छिपे जिले के कुछ क्षेत्रों से मवेशियों की अवैध तस्करी का कार्य चल रहा है। 
बताया जाता है कि सोनहत जनपद क्षेत्र से भी पशुओं की तस्करी चोरी छिपे होती रही है। इस क्षेत्र से पशुओं की तस्करी सुरक्षित तरीके से पशु तस्करों के द्वारा करते हुए पडोसी सूरजपुर जिले की सीमा क्षेत्र से होते हुए झारखंड बिहार की ओर मवेशियों को जंगल के रास्ते से ले जाते है। 

गत दिवस बेलिया पंचायत में सरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से पशु तस्करी के मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news