जशपुर

स्वामी आत्मानंद जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम
06-Oct-2021 8:29 PM
  स्वामी आत्मानंद जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 6 अक्टूबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली जिला जशपुर में आज स्वामी आत्मानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए।

इस कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी आत्मानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके पश्चात स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय से अनन्या गुप्ता, माध्यमिक विद्यालय से सेलिना ग्रेस तिर्की एवं सृष्टि, हायर सेकंडरी विद्यालय से निशा गुप्ता, नंदिता खुटिया, पलक गुप्ता के द्वारा स्वामी आत्मानंद की जीवनी एवं उनके कार्यों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया।

इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय स्तर पर, माध्यमिक विद्यालय स्तर पर एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। अशोक सिंह व्याख्याता के द्वारा स्वामी आत्मानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। जहीर अली व्याख्याता के द्वारा स्वामी आत्मानंद के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। धनेश्वर चंद्रा व्याख्याता के द्वारा स्वामी आत्मानंद के दार्शनिक दृष्टिकोण एवं समाजसेवा पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में अशोक सिंह, जहीर अली, धनेश्वर चंद्रा, हरिशंकर सोनवानी, चंदन सिंह, दिगंबर श्रीवास, उषा सरोज लकड़ा, निरूपा लकड़ा, किरण मेडम, लक्ष्मी मेडम, शिल्पा मेडम,  हेमंत कुमार दानी, नेपाल पाइक, योगेश धीवर एवं शिक्षकों एवं  विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news