सूरजपुर

हम सभी को स्वच्छता के प्रति सजग और जागरूक रहने की जरूरत -झा
06-Oct-2021 8:30 PM
हम सभी को स्वच्छता के प्रति सजग और जागरूक रहने की जरूरत -झा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 6 अक्टूबर।  एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंगलवार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा ने अधिकारियों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए कोयला कर्मचारियों को जागरूक करते हुए स्वच्छता को सार्वजनिक जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। इसके साथ ही कोरोना काल के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाकर नगर के हाट बाजार में फल एवं सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ आम लोगों को फेस मास्क व साबुन का वितरण कर उनसे कोविड नियमो का पालन करने की अपील की।

इन दिनों एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला कामगारों समेत आम लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग और जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

 क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा ने कहा कि स्वच्छता किसी भी देश के अनुशासन की पहचान है। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर देशभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हम स्वयं और अपने आसपास के स्थल को स्वस्थ रखकर अपने देश को स्वच्छता के पायदान पर नंबर वन पर ले जा सकते हैं। जरूरत है तो सिर्फ, हमें जागरूक रहने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने की।

चलाया गया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा की अगुवाई में महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कोयला कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। महाप्रबंधक समेत क्षेत्र के आला अधिकारियों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। अभियान के जरिए इस बात का संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व है।

अभियान में क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा समेत एस थंगराज, सीसी नायक, सुनील हर्ष, संजय कुमार, केसी साहू, बलराम हेंब्रम, आर के तिवारी, नित्यानंद मिश्रा, आरके सैनी, अनुपम दास के अलावा श्रमिक नेता सुजीत सिंह, देवेंद्र मिश्रा, पंकज गर्ग, ललन सोनी, अरविंद सिंह आदि सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news