राजनांदगांव

इंटरनेट सेवाएं ठप होने से व्यापार और सरकारी कामकाज दूसरे दिन भी चौपट
07-Oct-2021 4:39 PM
इंटरनेट सेवाएं ठप होने से व्यापार और सरकारी कामकाज दूसरे दिन भी चौपट

ऑनलाइन सेंटर परेशानी में

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
बुधवार से बंद पड़ी इंटरनेट सेवाएं गुरूवार को भी बहाल नहीं हुई। इंटरनेट की सुविधा से लैस ऑनलाईन सेंटर दूसरे दिन भी परेशानी में पड़े रहे। खासतौर पर जिओ नेटवर्क के ग्राहकों के लिए पिछला 24 घंटा कामकाज के लिहाज से परेशानी बढ़ाने वाला रहा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में डजओ नेटवर्क तकनीकी कारणों से ठप रहा। बिना इंटरनेट के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों समेत मोबाइल धारकों के काम पर प्रतिकूल असर रहा। डजओ के अलावा एयरटेल व आइडिया मोबाइल ग्राहक भी इंटरनेट बंद होने से दिक्कत में रहे। इंटरनेट सुविधा के ध्वस्त होने से सर्वाधिक नुकसान साइबर और ऑनलाइन सेंटरों को हुआ। 

नौकरी और अन्य वैध दस्तावेज बनाने के लिए सेंटर पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इंटरनेट के जरिये रोज होने वाले कार्य एकदम से थमा गए। बैंकों में भी सेवाएं नहीं होने सेे ग्राहकों को रकम स्थानांतरित करने में परेशानी हुई। हालांकि कुछ सरकारी विभागों में विशेष साप्टवेयर होने से महत्वपूर्ण कार्य निपटाया गया। दैनिक कार्यों के लिए इंटरनेट एक सशक्त जरिया है। यही कारण है कि लोगों को बगैर इंटरनेट कार्य करने में मानसिक तनाव केे दौर से भी गुजरना पड़ा। तहसील कार्यालय में प्रशासनिक काम पर भी इंटरनेट ठप होने से बुरा असर रहा। आय-जाति और आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंचे जरूरतमंद लोगों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। बुधवार सुबह एकाएक मोबाइल और इंटरनेट सेवा के बंद होने से सोशल मीडिया भी थम गया। वाट्सअप और फेसबुक समेत अन्य मैसेजिंग सेवाओं के बंद होने से हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। पिछले दो दिनों सेे इंंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को व्यापारिक कामकाज में घाटा भी उठाना पड़ा। एसएमएस सेवा बंद होने से ग्राहकों को आवश्यक संदेश देने अड़चने खड़ी रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news