कोण्डागांव

कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण
08-Oct-2021 4:57 PM
कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 8 अक्टूबर।
जिला के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा के साथ जिले के सुदूर सीमावर्ती ग्रामों में स्थित उचित मूल्य दुकानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों का 6 अक्टूबर को आकस्मिक निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने स्कूलों में व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सर्वप्रथम वे प्राथमिक शाला मलनार पहुंचे जहां बच्चों को पढ़ता देख उन्होंने उनसे बातें करते हुए शिक्षकों की उपस्थिति एवं शिक्षण के संबंध में पूछा साथ ही मध्याह्न भोजन स्थल पर जाकर भोजन निर्माण को देखा। शाला में अच्छी व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने शिक्षक शिवेन्द्र कुमार नेताम की प्रशंसा की। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र मलनार में जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इसके पश्चात् उन्होंने छोटेउसरी के प्राथमिक शाला में कक्षों एवं मध्याह्न भोजन की स्थिति के साथ उचित मूल्य दुकान पहुंच राशन वितरण का निरीक्षण किया एवं आये ग्रामीणों से राशन वितरण के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने चेमा स्थित प्राथमिक शाला में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जहां आये ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष कोहकाड़ी में शिक्षक की नियुक्ति की मांग की। जिसपर कलेक्टर ने शिक्षक की जल्द नियुक्ति के निर्देश अधिकारियों को दिये। रेंगागोंदी में उचित मूल्य दुकान पहुंचकर कलेक्टर ने राशन सामग्री की गुणवत्ता की जांच की साथ ही वहां पहुंचे ग्रामीणों से समस्याओं के संबंध में चर्चा की। रेंगागोंदी में ही स्थित शाला में जाकर शिक्षक की कमी देखते हुए एक अन्य शिक्षक की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया साथ ही शाला में कार्यरत् शिक्षक चंद्रशेखर मण्डावी के कार्यों की सराहना की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news