राजनांदगांव

प्रतियोगिता में वनांचल के बच्चों ने किया उम्दा प्रदर्शन
08-Oct-2021 5:23 PM
प्रतियोगिता में वनांचल के बच्चों ने किया उम्दा प्रदर्शन

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत स्कूली बच्चों में विकसित हुए कौशल एवं बौद्धिक स्तर को परखने के उद्देश्य से सभी विकासखंडों में चयनित छात्रों के पठन, लेखन एवं गणितीय कौशल की प्रतियोगिता जिला स्तर पर राजनांदगांव जिले में भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मोहला वनांचल के बच्चों ने बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में भाग लेते बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते मोहला विकासखंड का मान बढ़ाया है।

मोहला बीआरसी खोमलाल वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में मोहला विकासखंड से प्राथमिक शाला कोटरालपारा से संस्कृति, शिक्षक संतोषी सलामे, प्राथमिक शाला बम्हनी से मोनिका, खोमेश्वरी, शिक्षक शैलेश उके, प्राथमिक शाला काड़े से गीतिका, शिक्षक खेमचंद ठाकुर, प्राथमिक शाला जडंगाटोला से सलिना गोटे, शिक्षक शिवचरण गावड़े, प्राथमिक शाला खमटोला से पुष्पेंद्र धनकर, शिक्षक केशव साहू ने भाग लिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news