राजनांदगांव

प्रयास बालक व कन्या आवासीय विद्यालयों में 9वीं में प्रवेश परीक्षा 10 को
08-Oct-2021 6:09 PM
प्रयास बालक व कन्या आवासीय विद्यालयों में 9वीं में प्रवेश परीक्षा 10 को

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। प्रयास बालक व कन्या आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई है।  केन्द्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा केन्द्र में किसी विद्यार्थी का स्वास्थ्य खराब होने पर उनकी बैठक व्यवस्था पृथक से करते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रवेश परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

कोविड-19 संक्रमण से बचाव व सावधानी को ध्यान मेें रखते हुए प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए विकासखंड स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। खैरागढ़ विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में रोल नंबर 220001 से 220053 तक बैठक व्यवस्था की गई है।

इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगढ़ में रोल नंबर 220054 से 220093 तक, डोंगरगांव विकासखंड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव में रोल नंबर 220094 से 220114 तक, मानपुर विकासखंड के शासकीय महाविद्यालय मानपुर में रोल नंबर 220115 से 220295 तक, छुरिया विकासखंड के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला छुरिया में रोल नंबर 220296 से 220442 तक, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर चौकी में रोल नंबर 220443 से 220602 तक, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला चौकी में रोल नंबर 220603 से 220730 तक, मोहला विकासखंड के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला मोहला में रोल नंबर 220731 से 220831 तक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मोहला में रोल नंबर 220832 से 220931 तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में रोल नंबर 220932 से 221101 तक तथा शासकीय महाविद्यालय मोहला में रोल नंबर 221102 से 221269 तक बैठक व्यवस्था की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news