बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष ने किया ज्योतिकक्ष के लिए भूमिपूजन
08-Oct-2021 7:25 PM
   जिपं अध्यक्ष ने किया ज्योतिकक्ष के लिए भूमिपूजन

मल्दी में नवरात्रि के प्रथम दिवस निकाली गई भव्य कलश यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर। सेम्हराडीह में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर ग्राम में स्थित महामाया मंदिर में दिव्य ज्योति प्रज्वलित व माता रानी की पूजा-अर्चना करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा ज्योतिकक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। ग्राम सेम्हराडीह मे नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भक्ति भाव का वातावरण देख गया।

श्री वर्मा द्वारा मां अम्बे के चरणों में ग्राम सेम्हराडीह के निवासियों के सुख समृद्धि हेतु प्रार्थना किया गया। उक्त आवसर पर ग्राम सेम्हराडीह मे राधा बघेल जनपद सदस्य, सुनीता चेतन वर्मा सरपंच, नोखराम वर्मा, आत्माराम साहू, संजू बघेल, कुंवर सिंग यदू, टीकाराम साहू, रामदूलार यादव, ओमकार वर्मा, धनेश्वरी धु्रव, इश्वरी यदू पंच, उशागिरी पंच, वैष्णवी यादव, कांति यादव, एवं अन्य ग्रामीणजन के उपस्थिति में भूमीपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।

ग्राम मल्दी आदिवासी समाज महिला समिति के तत्वावधान मे नवरात्री के प्रथम दिवस पर दिव्य कलस यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। उक्त आवसर पर राकेश वर्मा द्वारा ग्राम मल्दी के आदिवासी समाज के महिला एवं मल्दी ग्राम वासियों को  मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराये। पोला पर्व के आवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा महिला स्व सहायता समूहो के 12 करोड़ 77 लाख के ऋण माफी किये जाने पर महिला समूहों मे अत्यंत हर्ष व्याप्त है। जिस हेतु महिला समूहों के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कलश यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर भोला वर्मा सरपंच, आदिवासी समाज के प्रमुख दौलत कुंजाम, नंदकुमार धु्रव, महेतरू धु्रव, भागीरथी धु्रव, भूखन धु्रव, काशी धु्रव, धीरज धु्रव, अमरीका धु्रव, लक्ष्मी धु्रव, मंटोरिया धु्रव, हरी धु्रव, प्रमिला धु्रव, कमलेश धु्रव, राजेन्द्र धु्रव, एवं अन्य ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

इसी दौरान राकेश वर्मा द्वारा अपने गृह ग्राम मुढीपार में भी मां जगत जननी मां दुर्गा के प्रतीमा स्थापना के अवसर पर माता रानी की पुजा अर्चना किये व ग्राम मे ज्योति कलश स्थापना किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news