कोरिया

राशन दुकानों के सामने भाजपा कार्यकर्ता बैठे धरने पर
08-Oct-2021 7:49 PM
  राशन दुकानों के सामने भाजपा कार्यकर्ता बैठे धरने पर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में लापरवाही का लगा रहे आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 8 अक्टूबर । कोरिया जिले के भाजपा मंडल पटना के कार्यकर्ता पटना क्षेत्र के राशन दुकानों के सामने बैठ कर धरना दिया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह अन्न दिय जाना है। समस्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समस्त दुकानों में उक्त योजना का लाभ हितग्राहियों को मिलना था लेकिन राज्य में भूपेश की सरकार के द्वारा उक्त योजना का चावल हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है।

कई गांवों में किया गया प्रदर्शन

भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा के अलग अलग मंडलों में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पटना मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल के नेतृत्व में पटना क्षेत्र के अमहर, पसला, रामपुर, तेंदुआ, डुमरिया, बरदिया, सोरगा, खोंड, टेमरी, मुरमा, सांवारांवा, खोडरी, अंगा, चिरगुडा सहित कई गांव के उचित मूल्य दुकान के सामने भाजपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर उक्त योजना की चावल को देने की मांग की गई। मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल का कहना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन भेजा जा रहा है, परन्तु राज्य सरकार केन्द्र सरकार के आदेशों को लागू नहीं कर रही है, जिससे गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

कौन कौन रहा शामिल

उक्त धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल, पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार साहू जिला पंचायत सदस्य सुनीता कुर्रे, मंडल महामंत्री राम राजवाड़े, राम लखन यादव, राजेश साहू, गब्बर जयसवाल, रायसिंह, संतोष सिंह, उपेंद्र नारायण कुशवाहा , जुगेश साहू, प्रवेन्द्र सिंह, संपत कुशवाहा,  श्रीमती बबीता ग्वाले, विनोद जायसवाल, गणेश यादव, सोना कुशवाहा, भागीरथी वस्त्रकार, भोला यादव, शिव शंकर साहू, सच्चिदानंद द्विवेदी, राम सजीवन, निलेश यादव, रामलाल, शिवचरण, सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news