बलौदा बाजार

शराब परिवहन करते दो पकड़ाए
09-Oct-2021 5:46 PM
शराब परिवहन करते दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 9 अक्टूबर।
कसडोल विधानसभा विकासखण्ड पलारी के ग्राम ससहा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अवैध देशी मसाला शराब के साथ दो आरोपियों को पकडक़र पुलिस के हवाले किया है। जिसे आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार मामला ग्राम ससहा का है जहां एक्टिवा स्कूटर में भारी मात्रा में 6 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिया के पास पकड़ा, जो भारी मात्रा में देशी मशाला शराब रखे हुए थे। जिसे पलारी पुलिस को उसी हालत में सुपुर्द किया गया। पलारी पुलिस नें पकड़े गए। 

दोनों आरोपी नारायण साहू (25)तथा हेमकुमार नॉरंगे (19) पर 150 पौवा शराब तथा स्कूटी जब्त किया। जिस पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर 7 अक्टूबर को जेल भेजा है। जब्त 150 पौवा शराब की कीमत 16280 रुपये तथा स्कूटी की कीमत 30 हजार रुपये कुल 46280 रुपये आंकी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news