गरियाबंद

छात्रावास आश्रम को नहीं मिला चावल, अधीक्षक परेशान
09-Oct-2021 5:58 PM
छात्रावास आश्रम को नहीं मिला चावल, अधीक्षक परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 9 अक्टूबर।
कोरोनाकाल से बंद पड़े छात्रावास आश्रम को शासन द्वारा 4 सितम्बर को आदेश जारी कर 8वीं से 12वीं तक संचालित करने की अनुमति दी गई है। जिसके बाद जिले में आश्रम छात्रावास खुल गए हैं, परंतु भोजन का चावल आबंटन अब तक नहीं होने से आश्रम अधीक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

चावल के लिए पीडीएस के चक्कर काटने पर सेल्समैन द्वारा आबंटन प्राप्त नहीं और कोई आदेश नहीं मिलने की बात कही जाती है। चावल नहीं मिल पाने की स्थिति में बाजार से खरीदी कर अतिरिक्त खर्च का भार उठाने के लिए अधीक्षक मजबूर हैं। 
गरियाबंद जिले में कुल 73 छात्रावास आश्रम हैं, जहां इस माह का कुल 507 क्विंटल चावल का आबंटन प्राप्त होना था।

आरोप है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण अब तक चावल आवंटन नहीं मिला, जिसके कारण आश्रम अधीक्षकों को विद्यार्थियों के भोजन की व्यवस्था करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
‘छत्तीसगढ़’ ने जब इस मामले की छानबीन करने आश्रमों का दौरा किया, तो कुछ ही आश्रम के दौरे में विभाग के लापवाही और व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। 

अधीक्षकों ने नाम न छापने के शर्त में मीडिया को बताया कि चावल नहीं मिल पाने से काफी समस्या हो रही है। इस मामले को विभागीय प्रमुख को बताने पर कोई समाधान नहीं हुआ बल्कि फटकार सुनना पड़ता है।
पूरी पड़ताल के बाद आदिवासी विकास सहायक आयुक्त बीके सुखदेवे के दफ्तर में मिलकर जानकारी मांगे जाने पर उनका कहना था कि संचालनालय से आबंटन का आदेश जारी किया जा चुका है। आगे कहा कि खाद्य विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है। मैंने वहां के अधिकारी को बार-बार निवेदन दिया मैसेज किया वाट्सअप किया, तो व्यवस्था करवा रहे हैं। 

वहीं इस मामले खाद्य विभाग के जिला अधिकारी जेजे नायक ने बताया कि अब तक ट्राइबल विभाग से ऑनलाइन पोर्टल में आबंटन का आदेश और जानकारी डाला नहीं गया है, इसलिए नान विभाग डीओ नहीं कटा है। जब तक आबंटन का ऑनलाइन पोर्टल में नहीं दिखायेगा, तो कैसे भंडार हो पायेगा। 15 दिन पहले खद्य विभाग द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को पत्र भी लिखा गया था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला है। ऑनलाइन पोर्टल में आदेश मिलते ही तुरंत आबंटन उपलब्ध करवाया जाएगा।

मामले में नान विभाग से जानकारी लेने पर बताया गया कि छात्रावास चावल आबंटन पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल में शो नहीं हो रहा था। सितंबर माह में आदेश शो होते, तो आबंटन भेजा जा चुका होता। इस अक्टूबर माह के 3 तारीख से ऑनलाइन पोर्टल में शो हो रहा है। अब कुछ जगह डीओ काटा गया है। परिवाहन किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news