गरियाबंद

उचित मूल्य दुकानों के सामने भाजपा का धरना-प्रदर्शन
09-Oct-2021 6:00 PM
उचित मूल्य दुकानों के सामने भाजपा का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 अक्टूबर।
राजिम के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी उचित मूल्य दुकानों में धरना प्रदर्शन कर गरीबो के चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान गरीबों के चावल में कटौती को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। 

भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि जो राशन केन्द्र की सरकार के द्वारा कोरोना महामारी काल में गाँव के जनता के लिए भेजा गया, उसे प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को वितरण ना कर गबन किया गया।  
भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने बताया कि भाजपा मण्डल राजिम अन्तर्गत सभी उचित मूल्य के दुकानों पर भी कार्यकताओं ने धरना दिया। धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा.रामकुमार साहू के कहा की देश के संवेदनशील सरकार एवं गरीबों के भोजन की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गाँव की गरीब जनता भूखे ना रहे इस उदेश्य से पांच माह तक लगातार हर माह परिवार के प्रति सदस्य को पांच किलो मुफ्त (अनाज) चांवल देने की योजना लागू कर छ.ग. को हर महीना 1 लाख 385 टन अतिरिक्त चांवल आवंटन किया गया। जिसे गरीबों को वितरण करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की रहती है पर कांग्रेस की सरकार के द्वारा उक्त चांवल को गरीबों में ना बांट कर राशन माफियाओं के हाथों बेंच दिया गया और भाजपा शासन काल के 2 रुपया किलो चांवल योजना को जारी रखते हुए वाहवाही लूट रहे हैं जबकि उक्त दोनो योजना का लाभ गरीब जनता को लेने का हक था जिससे छ.ग. की गरीब जनता वंचित रही। यह स्पष्ट रूप से प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता को प्रदर्शित करता है। भाजपा के कार्यकर्ता धरना के माध्यम से मांग किया है कि गरीबों को उनके हक का राशन दिया जाय। 

उक्त धरना प्रदर्शन में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, महिला नेत्री सुश्री छाया राही, देवकी साहू, मधु नथानी, अनीता यादव, खुशी साहू, युवा मोर्चा के विकास साहू, आकाश राजपूत, मनोज देवांगन, पुरन यादव, रामजीवन साहू, झाडू राम साहू, मदन साहू, चिंताराम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news