बलौदा बाजार

आजादी का अमृत महोत्सव किसानों को किया जागरूक
09-Oct-2021 6:58 PM
 आजादी का अमृत महोत्सव किसानों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 अक्टूबर। भारत सरकार द्वारा उर्वरक पर डीबीटी प्रणाली के 5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटापारा में कृषकों हेतु उर्वरक में डी.बी.टी. विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा उर्वरक निर्माता कम्पनी की संयुक्त सहभागिता से से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में सत्तर से अधिक कृषकों की सहभागिता रही तथा उन्हें उर्वरक डी.बी.टी. प्रणाली के बारे में बताते हुए समझाईश दी गई कि उर्वरक क्रय करने हेतु आधार कार्ड लेकर ही जावे एवं निर्धारित प्रपत्र में बिल प्राप्त कर बिल में अंकित निर्धारित दर के अनुसार ही  जरूरत के मुताबिक उर्वरक क्रय करें तथा यह भी जानकारी दी गई कि पॉस मशीन के माध्यम से ही क्रय किये गये उर्वरक पर उर्वरक निर्माता कम्पनियों को भारत सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।

इसके साथ ही कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी दी गई तथा मृदा कार्ड में अनुशंसित मात्रानुसार संतुलित उर्वरक उपयोग हेतु सलाह दिया गया, जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकें। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटापारा के वरिष्ठ वैज्ञानिक, उप संचालक कृषि, बलौदाबाजार, जिला विपणन अधिकारी बलौदाबाजार उर्वरक निर्माता कम्पनी के प्रतिनिधि तथा निजी उर्वरक विक्रेता भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news