बलरामपुर

जिला अस्पताल में मिल रही है कीमोथेरेपी की सुविधा
09-Oct-2021 8:04 PM
 जिला अस्पताल में मिल रही है कीमोथेरेपी की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 9 अक्टूबर। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार होने के क्रम में एक और महत्वपूर्ण पहल हुई है। शासन के मंशानुरूप जिला चिकित्सालय में अब कैंसर से ग्रसित मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा मिल रही है। कीमोथेरेपी के लिए पहले मरीजों को जिले से बाहर बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था, किन्तु अब जिला चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष क्रमांक 52 में डॉ. सुबोध सिंह के द्वारा कीमोथेरेपी की सुविधा दी जा रही है और अब तक चार मरीज सफलतापूर्वक कीमोथैरेपी से लाभान्वित हुए हैं।

डॉ. सुबोध सिंह ने बताया कि कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसका समय पर पता चल जाये तो उसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है और बीमारी से लोगों की जान बचाई जा सकती है। भ्रांतियों के चलते लोग उपचार लेने में हिचकिचाते हैं तथा लक्षण के पहचान ना होने की स्थिति में समस्या गंभीर होकर भयावह और जानलेवा कैंसर का रूप ले सकती है।

डॉ. सुबोध सिंह ने इस प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के लिए सलाह दी है कि किसी प्रकार की समस्या दिखाई देने पर तुरंत अस्पताल आकर जांच कराएं। जिला चिकित्सालय में 4 अक्टूबर को इसके लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें 13 लोग लाभान्वित हुए हैं।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। छत्तीसगढ़ के सुदूर उत्तरपूर्व के अंतिम छोर के जिले में भी अब कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा मिलने से लोग लाभान्वित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news