सरगुजा

चावल वितरण में गड़बड़ी को छिपाने राशनकार्ड में छेड़छाड़ का आरोप
09-Oct-2021 8:13 PM
चावल वितरण में गड़बड़ी को छिपाने राशनकार्ड में छेड़छाड़ का आरोप

समूह की आड़ में सरपंच पति चला रहा राशन दुकान-ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 9 अक्टूबर। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों के प्रति व्यक्ति मिलने वाले अतिरिक्त 5 किलो चावल वितरण में सरपंच पति पर गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

मामला लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम कराई का है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां चांदनी समूह की आड़ में सरपंच पति के द्वारा सोसाइटी का संचालन किया जा रहा है।

 ग्राम कराई मझवार पारा निवासी बंधई पति जयराम, मझवार, मंगली पति विक्रम, मझवार सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंचपति के द्वारा अतिरिक्त चावल का वितरण में गड़बड़ी किया गया है। राशनकार्ड में छेड़छाड़ करते हुए 35 किलो की जगह 50 किलो वितरण दर्शाते हुए सहित ऑनलाइन में भी अतिरिक्त चावल दर्शाया गया है।

राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को सोसायटी संचालक के द्वारा पिछले 5 माह से किसी महीने 42 किलो, किसी महीने 45 किलो, किसी महीने 35 किलो ही राशन का वितरण किया गया है। लेकिन राशनकार्ड में उसे सुधार कर तथा ऑनलाइन सरकारी दस्तावेज में 50 किलो राशन वितरण दर्शाया गया है। जब हितग्राहियों के द्वारा उनसे पूछा जाता है तो उन्हें डांट कर भगा दिया जाता है।

कार्रवाई की जाएगी-एसडीएम

इस संबंध में एसडीएम अनिकेत साहू से ‘छत्तीसगढ़’ ने चर्चा की, जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आपके माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है। खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच कराई जाएगी तथा राशनकार्ड हितग्राहियों से व्यक्तिगत बयान लिया जाएगा। जांच उपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर पीडीएस संचालनकर्ता सहित संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news