कांकेर

तेज रफ्तार से बस दौड़ाने वाले चालक का लाइसेंस निलंबित
09-Oct-2021 8:19 PM
 तेज रफ्तार से बस दौड़ाने वाले चालक का लाइसेंस निलंबित

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 9 अक्टूबर।  तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं की रोकथाम  व स्पीड पर लगाम कसने यातायात पुलिस ने अनुकरणीय कदम उठाया है। रफ्तार और दुर्घटना पर लगाम कसने की कार्रवाई के दौरान 31 वाहनों के विरुद्ध आज कार्रवाई की गई। 

नवरात्रि पर्व के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा नथिया नवागांव नेशनल हाईवे 30 पर चेक पोस्ट लगाकर सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहनों की सघन चेकिंग की गई।  इस दौरान रॉयल ट्रैवल्स की बस सीजी 04 एम जेड 7635 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से बस चलाया जा रहा था। जिस पर  चालक का ड्राइवर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही यातायात पुलिस कांकेर द्वारा की गई।

चेकिंग के  दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 31 छोटे-बड़े वाहन चालक एवं मालिकों  के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप में कुल 6800/- रुपये जुर्माना भरवाया गया। यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से निरंतर आमजन को समझाइश एवं चलानी कार्रवाई जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news