कोण्डागांव

बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को नहीं मिल रहा पूरक परीक्षा का अवसर
09-Oct-2021 8:21 PM
 बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को नहीं मिल रहा पूरक परीक्षा का अवसर

कोंडागांव से कुलसचिव से मुलाकात के लिए रवाना

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 अक्टूबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बस्तर विश्वविद्यालय के वर्ष 2020-21 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एक विषय में फेल होने पर बिना किसी अवसर के फेल घोषित कर दिया गया है। प्रभावित विद्यार्थियों का समूह 9 अक्टूबर को कोंडागांव के जय स्तंभ चौक से बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करने के लिए जगदलपुर  रवाना हुआ।

इस दौरान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति सदस्य दीपक जैन ने जानकारी दी कि, बीएससी द्वितीय वर्ष के लगभग 15 परीक्षार्थियों को एक विषय पर फेल होने से पुन: गणना या पुन: मूल्यांकन या फिर एक विषय में सप्लीमेंट्री परीक्षा का अवसर नहीं दिया जा रहा है।

यदि इन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा का अवसर नहीं दिया जाता तो वे छ प्लस 2 प्लस 1 नियम के आधार पर अगले वर्ष उत्तीर्ण होने पर भी बीएससी फाइनल वर्ष के लिए अपात्र हो जाएंगे। विश्वविद्यालय के इस रवैया को लेकर परीक्षार्थियों का दल जगदलपुर रवाना हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news