बस्तर

सीपीएल में आदिवासी, किसान और मजदूरों के प्रतिभावान बच्चों को भी मिलेगा अवसर-जावेद
09-Oct-2021 9:56 PM
सीपीएल में आदिवासी, किसान और मजदूरों के प्रतिभावान बच्चों को भी मिलेगा अवसर-जावेद

जगदलपुर, 9 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने छत्तीसगढ़ में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने व प्रदेश के वनांचल, आदिवासी, पिछड़े, ग्रामीण, अभाव ग्रसित, मजदूर-किसान के बेटों को बड़ा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेल-कूद प्रकोष्ठ) द्वारा झीरमघाटी में शहीदों की स्मृति में प्रदेश स्तरीय सीपीएल-टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं बस्तर शहर जिलाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग तक सभी जिलों में टेलेंट हंट प्रतियोगिता कराई गई और 3600 खिलाडिय़ों को ब्लॉक से डिस्ट्रिक्ट, डिस्ट्रिक्ट से जोन और अब जोन में परफॉर्मेंस के हिसाब से चयनित सैकड़ों खिलाडिय़ों को स्टेट लेबल पर 8 क्लब टीमों में विभाजित कर राष्ट्रीय स्तर की लीग प्रतियोगिता सीपीएल में खिलाया जा रहा है। ताकि हमारे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भविष्य में प्रदेश की रणजी टीम से लेकर आईपीएल और इंडिया टीम के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सके।

जावेद ने बताया कि कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ इस आयोजन को छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा खेल आयोजन बनाने पूरी तैयारी कर रही है तथा सीपीएल को लेकर खिलाडिय़ों की उत्सुकता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना प्रदेश के सैकड़ों खिलाड़ी इस आयोजन से जुडने संपर्क कर रहे हैं और सीपीएल के भव्य शुभारंभ की प्रतिक्षा कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news