बस्तर

बस्तर की रक्षा में लगे ,बस्तर के जवानों को मिले न्याय-नवनीत
09-Oct-2021 9:57 PM
बस्तर की रक्षा में लगे ,बस्तर के जवानों को मिले न्याय-नवनीत

जगदलपुर, 9 अक्टूबर। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद के नेतृत्व व ग्रामीण जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया व महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष धीरज जानी की संयुक्त अध्यक्षता में बस्तर संभाग के वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बस्तर पुलिस विभाग में एसपीओ पद पर कार्यरत जवानों को सहायक आरक्षक पदों पर नियुक्ति के पश्चात भी आज तक, समान काम -समान वेतन, पदोन्नति, संविलियन का लाभ नहीं मिलने के कारण  सहायक आरक्षक परिवार के सदस्यों के साथ बस्तर के आईजी से मुलाकात कर राज्य सरकार व विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से समस्याओं के निवारण व लंबित मांग को पूरा करवाने  हेतु चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।

नवनीत चाँद ने कहा कि बस्तर के जवानों के साथ ही अन्याय लिए राज्य में शासन करने वाली भाजपा व कांग्रेस की सरकार व बस्तर के जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया जिम्मेदार है। राज्य सरकार लोन वराटू (घर वापसी)अभियान के तहत बस्तर के नक्सलवाद को छोड़ मुख्यधारा में जुडऩे वाले लोगों को सीधे पुलिस विभाग में भर्ती व उनकी शादी धूमधाम करने का प्रावधान है। जिसमें सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक लाभ लेने से नहीं चूकते तो फिर क्या वजह है कि सलवा जुडूम अभियान में सरकार के तरफ से नक्सलियों से लोहा लेने वाले बस्तर के बेटे जिन्हें एसपीओ से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार द्वारा सहायक आरक्षक बनाया गया, उनसे हर कार्य करवाने के बाद समान काम समान वेतन, संविलियन ,पदोन्नति व अन्य सुविधाओं से आज पर्यंत तक वंचित रखा है। विभाग द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद भी आज तक उस कमेटी की गतिविधियों का धीमापन सवालों के घेरे में है।

आज यदि सहायक आरक्षकों के परिजन को सडक़ पर आकर अपनी बात रखनी पड़ रही है,  तो यह राज्य सरकार व बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली व बस्तर के जवानों के हितों के प्रति गम्भीरता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। यदि समय उपरांत सहायक आरक्षको की मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया तो सडक़ो में आंदोलन सुनिश्चित होगा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, जेसीसीजे शहर महिला अध्यक्ष धीरज जानी, सोनाधर कश्यप, जगदलपुर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल,बकावण्ड मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर भद्रे,चेतन ग्वाल, नितेश बिसाई,अनाम बघेल, भुजबल बघेल, गौतम नाग ओम मरकाम, नरपति बघेल,रूक नारायण, गोविन्द बिसाई, पीतम नाग,पाकरू कश्यप, हेमंत साहनी, गणेश,पदम नाग व संभाग के सैकड़ो सहायक आरक्षक के परिवारों  के परिजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news