बलौदा बाजार

राशन दुकानों के सामने भाजपाइयों ने दिया धरना
10-Oct-2021 5:42 PM
राशन दुकानों के सामने भाजपाइयों ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर।
राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक का चावल घोटाला करने का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने राशन दुकान के सामने धरना-प्रदर्शन किया। 
भाजपा मंडल बलौदाबाजार शहर ने नगर में स्थित राशन दुकानों के समक्ष धरना दिया। इस दौरान कुछ दुकानों में भाजपाइयों द्वारा दिए जा रहे धरने की सूचना पाकर कई राशन दुकान संचालकों ने दुकानें बंद कर दीं। 

भाजपा नेता टेसुलाल धुरंधर ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार गरीबों के हितों में कार्य कर रही है परंतु प्रदेश की जनविरोधी कांग्रेस की सरकार को यह रास नहीं आ रहा है और वह गरीबों के साथ छल कर रही है। धनंजय साहू ने कहा कि गरीबों के हिस्से का लगभग पांच लाख टन चावल राज्य सरकार डकार गई है जो लगभग 1500 करोड़ रुपये का घोटाला प्रतीत होता है। 

धरना-प्रदर्शन में उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह मांग की कि केंद्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल का दाना-दाना हितग्राहियों को दिया जाए और अभी तक जो चावल नहीं दिए गए हैं उसका नकद भुगतान उन हितग्राहियों को दिया जाए। गरीबों का निवाला छीनने वाले इस घोटाले के लिए कांग्रेस प्रदेश की जनता से माफी मांगे तथा इस घोटाले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच हो व दोषियों को कड़ी सजा मिले। 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केशरवानी, नपा अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जैन, नगर पालिका परिषद सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, जिला मीडिया प्रमुख भाजपा रितेश श्रीवास्तव, महामंत्री मणिकांत मिश्रा, हेमंत टिकरिहा, आलोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम सोनी, अंजय श्रीवास समेत कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news