सूरजपुर

पुलिस की कार्रवाई पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो-आईजी
10-Oct-2021 5:50 PM
पुलिस की कार्रवाई पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो-आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 10 अक्टूबर।
नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, अजय कुमार यादव ने शनिवार को जिला सूरजपुर का प्रथम भ्रमण किया। आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में भावना गुप्ताकी मौजूदगी में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में अधीक्षक सूरजपुर ने आईजी सरगुजा को जिले की सामान्य जानकारी से अवगत कराया।

जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आईजी सरगुजा अजय कुमार यादव अने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं सभी थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक में सभी का परिचय प्राप्त किया। बैैठक में उन्होंने थाना प्रभारियों से उनके यहां लंबित मामलों एवं उपलब्ध बल आदि की जानकारी ली और कहा कि पुलिस की कार्रवाई पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो यह सुनिश्चित की जाए, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्रवाई करें, अपराध एवं अपराधियों को रोकने एवं बेसिक पुलिसिंग को और मजबूत करने, लंबित मामलों सहित चिटफण्ड के मामलों का जल्द निराकरण, अपराध की सूचना पर बिना विलम्ब एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय दिखनी चाहिए, क्षेत्र में जनता से और अच्छे संबंध बनाने को लेकर कार्य किए जाए, सौपें गए कार्यों को शत-प्रतिशत लगन से सुनिश्चित किए जाए, गलत कार्यवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

आईजी सरगुजाने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाए, स्कूल-कालेजों के पास पुलिस की मौजूदगी के साथ ही नियमित पेट्रोलिंग हो, समंस वारंट की तामिली एवं सीसीटीएनएस में कार्यवाही का दाखिला शत-प्रतिशत अपलोड किए जाएं, फरियादियों के थाना आने पर उन्हें सम्मानपूर्वक बैठाकर प्रभारी उनकी समस्याओं को सुने और त्वरित वैधानिक कार्यवाही कर पीडि़त पक्ष को किए गए कार्यवाही से अवगत कराए, सडक़ दुर्घटना को रोकने क्षेत्र का दौरा कर सडक़ पर सुरक्षात्मक उपाए संबंधित एजेंसियों से कराए तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर कार्य किए जाए। 

उन्होंने जब्त वाहनों का निराकरण शीघ्र कराने के अलावे निगरानी, माफी बदमाशों को चेक करने एवं थाना भवन व परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपराध निकाल में उत्कृष्ट कार्य पर आईजी सरगुजा ने चौकी प्रभारी लटोरी एएसआई सुनील सिंह को 1000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

संवाद शाखा का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर पहुंचे आईजी सरगुजा अजय कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा प्रारंभ किए गए संवाद शाखा का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने संवाद शाखा में प्राप्त शिकायत एवं निराकरण की अद्यतन जानकारी से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, देखभाल के लिए समर्पण अभियान तथा महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने चलाए जा रहे हिम्मत कार्यक्रम की प्रशंसा की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।=
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news