बलौदा बाजार

27 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
10-Oct-2021 5:51 PM
 27 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर।  राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार के लिए 27 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत अपने जनपद कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत अथवा नगरपालिका कार्यालय में अथवा जिला कार्यालय के पंचायत एवं समाज सेवा शाखा में उक्त तिथि तक आवेदन जमा करा सकते हैं। 

उप संचालक पंचायत एवं समाज सेवा विभाग श्रीमती आशा शुक्ला ने बताया कि चयनित दिव्यांगजन को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर 3 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार के अंतर्गत 4 श्रेणियां बनाये गए हैं। 
उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्थाएं, सर्वोत्तम नियोक्ता एवं दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए काम करने वाला सर्वोत्तम जिला शामिल हैं। प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत दिव्यांगता के 4 प्रकार जैसे दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, अस्थिबाधित एवं प्रमस्तिष्क अथवा बहुविकलांग निर्धारित किये गए हैं। प्रत्येक के अंतर्गत 1-1 का चयन किया जायेगा। चयनित  नि:शक्त कर्मचारी अथवा सामाजिक संस्थाओं को प्रत्येक श्रेणी के लिए 5001 रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। नियोक्ता श्रेणी के अंतर्गत 10 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन प्रस्ताव की मेरिट के अनुसार चयनित कर अनुशंसा राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news