रायपुर

बेटी प्रसिद्धि ने प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं -डॉ. महंत
10-Oct-2021 6:04 PM
बेटी प्रसिद्धि ने प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं -डॉ. महंत

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सारागांव चांपा की बिटिया प्रसिद्धि को अमेरिका वल्र्ड चैंपियनशिप रायफल शूटिंग में रजत पदक जीतने पर दी बधाई, शुभकामनाएं।  बता दें, दक्षिण अमेरिका के देश पेरू की राजधानी लीमा में शूटिंग के विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल शूटिंग में रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है।

 छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चाम्पा के समाजसेवी परदेशी दास महंत की पोती है। उनके पिता डॉ. पीयुदेव महंत ने रेडियोलॉजी विशेषज्ञ के तौर पर जांजगीर जिला अस्पताल में एवं माता डा. सीमा महंत ने सारागांव में मेडिकल विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं ।

वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर भोपाल में कार्यरत हैं जिस कारण प्रसिद्धि की स्कूली शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल में हुई एवं कक्षा 9वीं में एनसीसी के माध्यम से शूटिंग में रूचि जागने पर मध्यप्रदेश सरकार के खेल विभाग के टैलेंट हंट द्वारा मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी में चयनित होकर वहां के प्रशिक्षकों के द्वारा ट्रेनिंग पाकर अपनी प्रतिभा को निखारा एवं भारतीय शूटिंग टीम में निरंतर जगह बनाई। यह उनका तीसरा विश्व चैंपियनशिप था जिसमें उन्होंने अपने टीम के साथी आयुषी पोद्दार एवं निश्चल के साथ अमेरिका की टीम से अंत तक जोरदार मुकाबला किया,  जिसमें उन्होंने रजत पदक प्राप्त कर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। इसके पूर्व प्रसिद्धि राष्ट्रीय स्तर पर कई बार स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत चुकीं हैं।

प्रसिद्धि के शुरुआती दौर से ही उनके छोटे दादा डा. चरणदास महंत व दादी श्रीमती ज्योत्सना महंत ने उनको हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। छोटे से शहर चांपा से शुरू होकर विश्व पटल पर नाम कर प्रसिद्धि ने बेटियों को आगे बढऩे व अपना मुकाम बनाने का संदेश दिया है। प्रसिद्धि की इस सफलता पर पूरा परिवार, प्रदेश व देश गौरवान्वित है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news