रायपुर

पुलिस में फेरबदल के संकेत, आधा दर्जन आईपीएस इधर से उधर हो सकते हैं
10-Oct-2021 6:06 PM
पुलिस में फेरबदल के संकेत, आधा दर्जन आईपीएस इधर से उधर हो सकते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। भारतीय पुलिस सेवा के आधा दर्जन अफसरों का तबादला हो सकता है। इस कड़ी में कुछ जिलों के एसपी को बदलने के साथ-साथ नए जिलों में भी पदस्थापना की जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक कवर्धा घटना के बाद एसपी मोहित गर्ग का तबादला हो सकता है। सरकार ने इस मामले में कुछ हद तक पुलिस-प्रशासनिक चूक को भी स्वीकार किया है। गर्ग के अलावा दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव को भी बदला जा सकता है।

पल्लव को चार साल से अधिक हो चुके हैं। उनकी कार्यशैली अच्छी मानी जाती है। यही वजह है कि उन्हें मैदानी इलाके  में अहम पोस्टिंग दी जा सकती है। इसके अलावा बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप और एक-दो अन्य का नाम भी चर्चा में हैं।

बताया गया कि नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, सारंगढ़, मानपुर-मोहला चौकी, और बिलाईगढ़ में पदस्थापना की जा सकती है। नए जिलों के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। एक नवम्बर से एसपी, और कलेक्टोरेट दफ्तर अस्तित्व में आ सकते हैं, और फिर एक जनवरी से जिला अस्तित्व में आ जाएगा। ऐसे में ओएसडी के रूप में अफसरों की पोस्टिंग की जा सकती है। फेरबदल आदेश जल्द जारी हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news