गरियाबंद

नगर सहित अंचल में दुर्गोत्सव की धूम
10-Oct-2021 6:22 PM
नगर सहित अंचल में दुर्गोत्सव की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अक्टूबर।
नगर के श्रीराम जानकी दुर्गा उत्सव समिति वार्ड क्र. 16 नवापारा पुराना मवेशी बाजार के प्रांगण में विगत 28 वर्षों से मां शेरावाली की भव्य प्रतिमा एवं पंडाल का निर्माण कर नगरवासियों को एक आध्यात्मिक माहौल प्रदान करने का प्रयास समिति के माध्यम से किया जा रहा है।

 नगर सहित अंचल के आसपास के गांवों से लोग बड़े ही आकर्षक पंडाल एवं मूर्ति के दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में आ रहे हैं। समिति के सदस्य अशोक सोनकर, राजेश सोनकर, चैनू साहू, देव सोनकर, बसंत निषाद एवं पुजारी के रूप में पुरुषोत्तम सोनकर व नोहर निषाद निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। साथ ही नवरात्रि के पूरे दिनों में प्रतिदिन विविध आयोजन भी समिति के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए पंडाल के सामने एक विशाल प्रांगण उपलब्ध है जिसमें दर्शकगण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भव्य संगीतमय आरती में शामिल होने के साथ ही अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news