बलौदा बाजार

बजरंग दल ने फूंका पुतला राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
10-Oct-2021 6:26 PM
बजरंग दल ने फूंका पुतला राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर।
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल बलौदाबाजार द्वारा कश्मीर घाटी में हिन्दू-सिखों की हत्या के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में उल्लेख है कि कश्मीर घाटी में गत पांच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए हम केंद्र सरकार से मांग करते है वह जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। हिन्दू समाज के पुनर्वास के बिना आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। 

प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा, जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी), नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला सुरक्षा प्रमुख दलजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, श्याम सुंदर केशरवानी, श्रद्धानंद अग्रवाल, महेश ठाकुर, अशोक गुप्ता, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर लाला, भाजयुमो महामंत्री अमन तिवारी, तरूण वर्मा, विरेन्द्र शर्मा, निगम बांधे, रघुवेन्द्र डोंगरे, निखिल रगड़े, सनी चौहान, कारण यादव, कुणाल विश्वकर्मा, सुनील कसेर, राहुल धु्रव, सोनू यादव, राहुल साहू, बोधन यादव, सुभम जाखड़, सुभम निर्मलकर, पुष्कर साहू, मोहननागेश पैकरा, नरेंद्र धु्रव, खिलेश्वर धु्रव, कृष्णा कुमार धु्रव, अमित पैकरा, मोहन निर्मलकर, गुमान गिरीरूपेश कुमार निषाद  ,सागर निषाद, नितेश साहू, गुलशन वर्मा, सुमित मनीष, दामन आर्यन, मानु बंटी लल्लू अविनाश उमेश निर्मलकर लखन छत्रपाल यादव लक्की सेन लक्ष्मन पात्रे  राजीव वर्मा शोमेश यादव मोहनीश यादव रोशन यादव रोहित यादव रितिक भारती सुमित पात्रे सुमित मानिकपुरी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news